17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेनोवो भारत में जल्द लांच करेगी सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन Moto Z2 Force

इसके डिस्प्ले में 5 लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है जो इसको टूटने या स्क्रैच होने से बचाता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 06, 2018

Moto Z2 Force

चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Force के नाम से लांच करने जा रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल US में $799(लगभग 51,000 रुपए) की कीमत में साथ लांच किया था। यह फोन 3 कलर वेरियंट में आता है जिनमें फाइन गोल्ड, लूनर ग्रे और सुपर ब्लैक शामिल है।

Moto Z2 Force

मोटोरोला मोटो Z2 Force शैटर शील्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच QHD POLED डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले में 5 लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है जो इसको टूटने या स्क्रैच होने से बचाता है। यह फोन मॉड्यूलर ‘Z’ सीरीज के तहत के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इस काफी स्लीम फोन में बैटरी 2730 mAh पावरफुल बैटरी और 3.5mm हेडफोन जैक है।