23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LG लेकर आ रही notch डिजाइन वाला G7 स्मार्टफोन, देखिए और क्या है खास

LG G7 स्मार्टफोन को notch डिजाइन में लाया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 26, 2018

LG G7

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी कंपनी एलजी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन LG G7 लेकर आ रही है। LG G7 स्मार्टफोन का एक नया पोस्टर स्लैशलीक के जरिए सामने आया है। इस पोस्टर में इस स्मार्टफोन को नए कलर वैरिएंट में दिखाया गया है। स्मार्टफोन में notch डिजाइन दिया गया है।

LG G7

इस स्मार्टफोन में एक बॉटम बेजल दिया जा रहा है। इसमें LG का लोगो भी है। इस फोन में अल्ट्रा-थिन बेजल्स भी दिए जा सकते हैं। इस फोन में एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इसके अलवा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। माना जा रहा है की इस फोन की कीमत 850 डॉलर से 950 डॉलर के लगभग हो सकती है। इस फोन को अप्रैल में लांच किया जा सकता है।