
अब मोबाइल फोन की स्क्रीन टूटने का डर किसी को भी नहीं रहेगा। क्योंकि अब फोन की स्क्रीन टूटने के बाद अपने आप ठीक जाएगी। जापान के एक स्टूडेंट ने ऐसी खोज की है जिससे यह काम हो सकेगा। इस स्टूडेंट ने पॉलियर-थियोरेस ग्लास बनाया है जो टूटने के बाद अपने आप ठीक हो जाता है। अब इस ग्लास को मोबाइल फोन्स में डिस्पले स्क्रीन के तौर पर लाया जाएगा।

जापान के इस युवा शोधकर्ताओं का दावा है की पॉलियर-थियोरेस ग्लास वाली स्क्रीन टूटने के बाद हाथ से दबाए जाने से ही ठीक हो जाएगी। इसे पिघलाने के लिए गर्मी की जरूरत नहीं। इस इसलिए ग्लास को काफी मजबूत माना जा रहा है।

इस ग्लास की खोज यू यानागिसावा नामक व्यक्ति ने की है जो स्कूल ग्रेजुएट है। हालांकि यह खोज गलती से हुई है। दरअसल यू एक गोंद बनाना चाह रहे थे। लेकिन उन्होंने पाया कि पॉलीमर को जब काटा जाता है तो दोनों किनारे आपस में जुड़ जाते हैं और स्ट्रांग शीट में बदल जाते हैं। इसको दबाने के बाद कुछ ही घंटे में टूटी स्क्रीन वापस जुड़ जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही इस स्क्रीन वाले मोबाइल फोन मार्केट में जल्द आएंगे जिनके टूटने का डर नहीं रहेगा।