17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! अब टूटते ही अपने आप ठीक हो जाएगी मोबाइल की स्क्रीन, देखिए कैसे

जापान के एक स्टूडेंट ने ऐसी तकनीक खोजी है जिससे फोन की टूटी स्क्रीन अपने आप ठीक हो जाएगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 29, 2017

unbreakable glass

अब मोबाइल फोन की स्क्रीन टूटने का डर किसी को भी नहीं रहेगा। क्योंकि अब फोन की स्क्रीन टूटने के बाद अपने आप ठीक जाएगी। जापान के एक स्टूडेंट ने ऐसी खोज की है जिससे यह काम हो सकेगा। इस स्टूडेंट ने पॉलियर-थियोरेस ग्लास बनाया है जो टूटने के बाद अपने आप ठीक हो जाता है। अब इस ग्लास को मोबाइल फोन्स में डिस्पले स्क्रीन के तौर पर लाया जाएगा।

unbreakable glass

जापान के इस युवा शोधकर्ताओं का दावा है की पॉलियर-थियोरेस ग्लास वाली स्क्रीन टूटने के बाद हाथ से दबाए जाने से ही ठीक हो जाएगी। इसे पिघलाने के लिए गर्मी की जरूरत नहीं। इस इसलिए ग्लास को काफी मजबूत माना जा रहा है।

unbreakable glass

इस ग्लास की खोज यू यानागिसावा नामक व्यक्ति ने की है जो स्कूल ग्रेजुएट है। हालांकि यह खोज गलती से हुई है। दरअसल यू एक गोंद बनाना चाह रहे थे। लेकिन उन्होंने पाया कि पॉलीमर को जब काटा जाता है तो दोनों किनारे आपस में जुड़ जाते हैं और स्ट्रांग शीट में बदल जाते हैं। इसको दबाने के बाद कुछ ही घंटे में टूटी स्क्रीन वापस जुड़ जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही इस स्क्रीन वाले मोबाइल फोन मार्केट में जल्द आएंगे जिनके टूटने का डर नहीं रहेगा।