scriptकीमत और कैमरा के मामले में Huawei P30 Pro देगा Galaxy S10 Plus को टक्कर, पढ़ें Review | Review: huawei p30 pro vs samsung galaxy s10 plus | Patrika News

कीमत और कैमरा के मामले में Huawei P30 Pro देगा Galaxy S10 Plus को टक्कर, पढ़ें Review

locationनई दिल्लीPublished: Apr 15, 2019 11:32:18 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Huawei P30 Pro का कैमरा है शानदार
4,200mAh की दी गयी है दमदार बैटरी
हैंडसेट में Kirin 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Huawei P30 Pro vs Galaxy s10 plus

कीमत और कैमरा के मामले में Huawei P30 Pro देगा Galaxy S10 Plus को टक्कर, पढ़ें Review

नई दिल्ली: Huawei P30 Pro की आज से सेल शुरू हो गयी है, लेकिन इस फोन को खरीदने से पहले ये सोचा है कि आखिर में ऐसा क्या है कि Huawei P30 Pro को खरीदने जा रहे हैं। चलिए आज हम आपको इस फोन का रिव्यू देंगे जिसमें इसके अच्छे और बूरे दोनो फीचर्स के बारे में बताएंगे ताकि इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके फीचर्स को अच्छी तरह जान लें। दरअसल Huawei के इस हैंडसेट की सीधी टक्कर Samsung Galaxy S10+ से देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें

15,000 से कम कीमत वाले Smartphones, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 48MP का कैमरा

कीमत व रैम

Huawei P30 Pro और samsung galaxy s10 plus कीमत और स्टोरेज के मामले में एक-दूसरे के काफी अलग है। Huawei P30 Pro को कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 71,990 रुपये है। जबकि Samsung Galaxy S10 Plus को 8GB रैम और 128GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके दोनों ही वेरिएंट की कीमत 79,000 और 99,000 रुपये रखी गयी है। हालांकि कंपनी इस फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ बेच रही है।
कैमरा

कैमरे की बात करें तो Huawei P30 Pro में 5X ऑप्टिकल जूम कैमरा दिया है जो नए सेंसर से लैस है। फोन के रियर में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 40 मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy S10 Plus में फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा f2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f1.5 व f2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा f2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला f1.9 अपर्च के साथ 10 मेगापिक्सल और f2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यानी Huawei ने अपने यूजर्स को बेहतरीन कैमरा देने का काम किया है हालाकिं सैमसंग ने भी 5 कैमरे के साथ यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ किया है।
यह भी पढ़ें

Nokia 7.1 के दाम में 2,000 रुपये की कटौती, नई कीमत में यहां से खरीदें

बैटरी

इन दोनों स्मार्टफोन की बैटरी में थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिलेगा। Huawei P30 Pro में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गयी है, जो 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। वहीं Samsung Galaxy S10 Plus में भी पावर के लिए 4,100mAh की बैटरी दी गयी है जो 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। ऐसे में दोनों फोन बैटरी के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।
फीचर्स हैं काफी अलग

Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.47 इंच डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन के टॉप पर छोटी dewdrop नॉच दी गई है। इस हैंडसेट में Kirin 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Samsung Galaxy S10 Plus में 6.4 इंच का Dynamic AMOLED मल्टी-टच कैपेसिटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (3040 x 1440 pixels) है। ये फोन दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड पाई वी9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Exynos 9820 octa core processor का इस्तेमाल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो