नोकिया 5.4 में 6.39 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। नोकिया का यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें 6जीबी तक की रैम दी गई है और 64जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इसकी मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 6जीबी तक की रैम होने से यह फोन कम हैंग होगा। माइक्रो एसडी कार्ड लगाने से इसमें मेमोरी की भी समस्या नहीं होगी। डिस्पले भी इसमें बडी दी गई है।
Nokia 5.4 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर चार कैमरा दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का ’पंच-होल’ कैमरा दिया गया है। इस फोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
नोकिया 3.4 ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। रैम की बात करें तो इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 460एसओसी प्रोसेसर लगा है। इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 5 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है।
बात करें नोकिया के इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत की तो नोकिया 5.4 स्मार्टफोन 17 फरवरी से दो वेरिएंट के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। ये वेरिएंट – 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज क्रमशः 13,999 रुपए और 15,499 रुपए में उपलब्ध होंगे। वहीं नोकिया 3.4 आने वाली 20 फरवरी से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसका एक ही वेरिएंट 4जीबी प्लस 64जीबी आया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।