
Samsung Galaxy S6 Edge Iron Man Limited Edition
नई दिल्ली। सैमसंग ने शानदार तकनीक के साथ जबरदस्त स्टाइल और आकर्षक लुक वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए अपने पॉपुलर स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 एज का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सैमसंग गैलेक्सी एस6 आयरन मेन लिमिटेड एडिशन नाम से पेश किया है। यह फोन जल्द ही बिक्री के लिए जारी हो रहा है।
फ्रंट और रीयर पैनल पर है आकर्षक आयरन मेन सुइट
Samsung Galaxy S6 Edge Iron Man Limited Edition के लिए सैमसंग ने मारवल से टाइअप किया है। इसके तहत इस फोन के आगे और पीछे के पैनल पर अवेंजर्स: एज ऑफ दी अल्ट्रोन मूवी के स्टीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डार्क रेड कलर दिया गया है और साइड बेजल्स पर गोल्डन फिनिश दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज आयरन मेन लिमिटेड एडिशन के फीचर्स
हालांकि इसके अन्य फीचर्स सामान्य मॉडल जैसे ही है, लेकिन दिखने में यह काफी आकर्षक लगता है। कंपनी ने 5.1 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस, 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16 एमपी रीयर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 2600 एमएएच की बैटरी दिए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज आयरन मेन लिमिटेड एडिशन की खूबियां जानने के लिए देखें वीडियो:-
Published on:
28 May 2015 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट्स रिव्यूज
गैजेट
ट्रेंडिंग
