18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिक्री के लिए आया Vivo V9 स्मार्टफोन, जानिए कब है सेल

Vivo V9 के लिए कंपनी perfect shot और perfect view नाम से विज्ञापन कैंपेन चला रही है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 22, 2018

Vivo V9

चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने हाल ही में अपन स्मार्टफोन Vivo V9 लॉन्च किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन 23 मार्च पहली बार बिक्री के लिए जारी कर रही है। Vivo V9 की प्री-बुकिंग 23 मार्च से दोपहर 3 बजे से शुरू की जा रही है। इसके साथ ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से इसके लिए perfect shot और perfect view नाम से विज्ञापन कैंपेन चलाया जा रहा है। इस फोन का डिजाइन iPhone X से मिलता जुलता है क्योंकि इसका डिस्प्ले बेजल लेस है। इस फोन ड्यूल रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ दिया गया है। इसमें फेस ब्यूटी, AR स्टिकर और जेंडर डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo V9

Vivo V9 स्मार्टफोन में 6 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 के साथ दी जा रही है। इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 606 प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ 64GB रैम और 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दिए जा रहे हैं। इंडोनेशिया में Vivo V9 को 4,999,000 इंडोनेशियन रूपया में लाया गया है तथा इसको भारतीय रुपये में बदलने पर यह लगभग 23,700 रुपये होते हैं। माना जा रहा है की भारत में इसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये तक हो सकती है।