scriptVivo X90 Pro review best camera smartphone with ultra-fast performance | Vivo X90 Pro: फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है ये स्मार्टफोन! क्या परफॉरमेंस भी है दमदार ? जानिये | Patrika News

Vivo X90 Pro: फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है ये स्मार्टफोन! क्या परफॉरमेंस भी है दमदार ? जानिये

Published: May 18, 2023 04:00:08 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 

Vivo X90 Pro: इस नए फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले के साथ 3 लेवल आई प्रोटेक्शन भी दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और G715 जीपीयू दिया है।

vivo_x90_pro.jpg

Vivo X90 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में Vivo X90 और Vivo X90 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। ये दोनों ही फोन कैमरा और परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं। यहां हम बात कर रहे हैं Vivo X90 Pro के बारे में जोकि टॉप मॉडल है और सभी की नजरें भी इसी फोन पर टिकी हुई हैं । हर कोई यही जानने को उत्सुक है कि आखिर फोटोग्राफी और परफॉरमेंस के हिसाब से यह फोन कितना जबरदस्त है ? और क्या इसे खरीदना फायदे का सौदा होगा?

Vivo X90 Pro को एस्टेरॉयड ब्लैक और ब्रीज ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है। इसके 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है। इस रिपोर्ट में अहम आपको बता रहे हैं कि Vivo X90 Pro आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है या नहीं ?


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.