scriptVivo Y90 Vs Redmi 7A Vs Realme C2, खरीदने से पहले पढ़ें फीचर्स | Vivo Y90 Vs Redmi 7A Vs Realme C2 | Patrika News

Vivo Y90 Vs Redmi 7A Vs Realme C2, खरीदने से पहले पढ़ें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2019 11:44:45 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

बाजार में Vivo Y90, Redmi 7A और Realme C2 दे रहे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर
4,030mah की दमदार बैटरी समेत मौजूद हैं कई शानदार फीचर्स

Smartphones

Realme X, Redmi K20 और Oppo K3 समेत कई स्मार्टफोन्स अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली: अगर स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस साल लॉन्च हुए तीन नए स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाजार में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसमें रियलमी, वीवो और रेडमी के हैंडसेट शामिल हैं। इनके स्मार्टफोन 4,030mah की दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ हैं।

Vivo Y90 स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है। इसमें हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर रन करता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। वीवो वाई90 में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। ग्राहक के लिए फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है, जो एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट पैनल में एफ/ 1.8 अपर्चर और फेस ब्यूटी, पाम कैपचर, वॉयस कंट्रोल, सेल्फी लाइटिंग, वीडियो और टाइम वाटरमार्क जैसे फीचर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,030mah की दमदार बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए Wifi, ब्लूटूथ 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, GPS, USB ओटीजी और 3.5MM ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो Vivo Y90 को भारत में 6,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और बाजार में इसकी सीधी टक्कर Realme C2 और Redmi 7 से देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

Redmi K20 और Redmi K20 Pro की आज फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

Redmi 7A स्पेसिफिकेशन्स

इसके 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C2 स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो