
भारी बारिश के कारण बाढ़ में फंसे 2 लोग, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला बाहर
नवापारा-राजिम. 24 घंटे से बाढ़ के पानी में फंसे 2 किसानों को एसटीआरएफ और गोबरा नवापारा पुलिस ने संयुक्त प्रयास करते हुए आज सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चम्पारण निवासी रूद्र पिता तेजराम साहू (35) और तरूण पटेल (24) सोमवार शाम 4 बजे महानदी किनारे अपने खेत गए हुए थे। खेत में ही तेजराम का फार्म हाउस बना हुआ है। जहां दो गायें रखी हुई है। अचानक महानदी का पानी खेत के चारों ओर बढ़ गया, दोनों वहां फंस गए। इस बात की जानकारी होने पर टीआई रमेश मरकाम ने एसपी रायपुर को फोन कर दिशा-निर्देश मांगा। एसपी द्वारा राजिम में मौजूद एसटीआरएफ की टीम से सहयोग लेने निर्देशित किया। जिसके बाद राजिम में मौजूद एसडीआरएफ टीम के प्रमुख संजय मिश्रा से संपर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
मिश्रा एसडीआरएफ के कर्मियों व जरूरी सामानों के चम्पारण पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने पर अभनपुर एसडीएम हरवंश सिंह मिरी व नायब तहसीलदार प्रमोद शर्मा भी चम्पारण पहुंचे। दोपहर 3 बजे एसटीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 2 घंटे की मेहनत की बाद फंसे दोनों लोगों को भयंकर बाढ़ के बीच से निकालकर लाया गया।
त्रिवेणी संगम में आई भारी बाढ़ के चलते नगर के 300 से भी अधिक घर जलमग्न हो गए हैं। इन परिवारों के 1875 सदस्यों को नगर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अस्थाई शिविरों में ठहराया गया है। बाढ़ की त्रासदी झेल रहे इन लोगों की मदद के लिए प्रशासन से पहले नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आए। जिन्होंने इन लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया। मुस्लिम यूथ ग्रुप द्वारा सोमवार रात इंदिरा मार्केट व कृषि उपज मंडी में ठहराए गए बाढ़ पीडि़तों के खाने का इंतजाम किया गया। इस दौरान लगभग 1000 खाने के पैकेट वितरित किए गए। खाना वितरित करने वालों में अल्तमस भाई, मुस्तफा चौहान, इम्मू सोलंकी, अशरफ चौहान, असलम मेमन, अनस सुलड़ा आदि थे।
Published on:
29 Aug 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
