फिंगेश्वर. क्षेत्र के ग्राम पथर्री में अवैध रूप से संचालित डामर प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मुंबई से ट्रक में डामर लेकर पहुंचे युवक की डामर खाली करने के दरमियान पाइप फट गया, जिसकी चपेट में आने से सुफियार खाना निवासी मुंबई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार खोमन ध्रुव ने प्लांट का निरीक्षण किया तो खुलासा हुआ कि उक्त डामर प्लांट अवैध रूप से संचालित है। जिसके कारण वहां पर न तो कोई जिम्मेदार कर्मचारी मिला न कोई वैध दस्तावेज। इस मामले में प्रशासनिक अमला ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा प्रकरण तैयार कर जिला कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को भेज दिया गया है। वहीं बताया गया कि अवैध संचालित डामर प्लांट के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध रूप से संचालित डामर प्लांट पर कार्रवाई को लेकर संशय
हालांकि नायब तहसीलदार ने अवैध संचालित डामर प्लांट पर कार्रवाई का भरोसा तो दिलाया गया है, लेकिन इन अवैध डामर प्लांट पर प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। क्योंकि यहां पर संचालित अवैध डामर प्लांट बीते कुछ साल से चल रहा है। जिसकी जानकारी प्रशासन को होते हुए भी अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जबकि इन डामर प्लांट की देख-देखी में कुछ अन्य लोगों द्वारा भी बोरिद व सरकड़ा के बीच दो-दो डामर प्लांट संचालित हैं। अब जब ग्राम पथर्री में संचालित प्लांट में युवक की झुलसने की घटना हुई तब प्रशासन द्वारा इन अवैध डामर प्लांट पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया जा रहा है।
अब देखने वाली बात होगी कि लापरवाही पूर्वक संचालित हो रही इन डामर प्लांटो पर कब तक कार्रवाई होगी यह आने वाला समय में पता चलेगा।
इस संबंध में नायब तहसीलदार खोमन ध्रुव ने बताया कि घटना के पश्चात डामर प्लांट का निरीक्षण किया गया। जहां प्लांट में कोई भी कर्मचारी नही मिले। जिसके बाद प्लांट के संचालक से दूरभाष से संपर्क करने पर उन्होंने एक-दो दिनों बाद प्लांट से संबंधित दस्तावेज देने की बात कही हैं।