
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर (Photo - Patrika )
CG Road Accident: मैनपुर-देवभोग रोड पर तौरेंगा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें बाइक सवार राधेश्याम नायक (50) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद से इलाके में आक्रोश है। आपातकालीन सेवाओं को लेकर नाराजगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जाड़ापदर गांव में रहने वाले राधेश्याम नायक अपनी पत्नी के साथ बाइक से मैनपुर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार सफेद मारुति सुजुकी कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार का सिर कार के फ्रंट ग्लास से टकराया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 संजीवनी एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची।
ऐसे में घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, पुलिस निगरानी और ट्रैफिक कंट्रोल की मांग की है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों में व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी है।
Updated on:
25 May 2025 05:53 pm
Published on:
25 May 2025 05:52 pm

बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
