
रेत से भरी ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत(PHOTO-UNSPLASH IMAGE)
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मल्हार क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में रेत से भरे एक ट्रैक्टर को ड्राइवर ने अचानक जैसे मोड़ा, केबिन के साथ ही ट्रॉली भी पलट गई। इसमें दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक का पिता पुनीत राम केवट ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसका पुत्र लीला राम 24 वर्ष शुक्रवार को ट्रैक्टर से रेत लाने जोंधरा गया था। रात में ट्रैक्टर को मालिक के घर के पास खड़ा कर दिया था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह डिंडेश्वरी मंदिर में रेत छोड़ने के लिए निकला।
हनुमान डबरी नहर के पास सकरी सीसी रोड और नहर के किनारे मोड़ते समय ट्रैक्टर पलट गया। ट्राली के नीचे दबने से लीला राम को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
25 May 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
