
ग्रामीण कर रहे शव का अंतिम संस्कार करने से मना, रूठी पत्नी को मनाने गए युवक की हुई थी संदिग्ध मौत
गरियाबंद । रुठी पत्नी को मनाने गए युवक की संदिग्ध मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण गृहग्राम झरगांव में शव को रखकर हंगामा कर रहे हैं।परिजनों ने मौके पर पहुंचे पुलिस वालों से मामले में युवक के ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से मना कर दिया है।
बता दें कि गरियाबंद जिले के झरगांव निवासी 27 वर्षीय हिमांशु नागेश अपनी रुठी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल चनाभांटा बस्ती आया था, जिसकी शुक्रवार को खेत में संदिग्ध अवस्था में फंदे में लटकते लाश मिली। सूचना पर पहुंची देवभोग पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया, क्योंकि देर शाम होने की वजह से पोस्ट मार्टम नहीं हो सका था।
जांच कर रहे देवभोग थाना प्रभारी ने सत्येन्द्र श्याम ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताते हुए पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होने की बात कही थी। मामले में मृतक के ससुराल पक्ष से की गई पूछताछ में पता चला कि हिमांशु की पत्नी उसे छोड़कर कुछ दिनों से अपने मायके चनाभांटा में रह रही थी, जिसे वह अपने साथ ले जाने आया था।
Click & Read More Chhattisgarh News .
Published on:
30 Nov 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
