19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी का सुनहरा मौका: प्लेसमेंट कैंप के जरिए होगी बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ज़िला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 8वी,12वी पास के लिये केयर टेकर, सुरक्षा कर्मी जैसे पद से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सेल्स ऑफिसर ,काउंसलर जैसे पद शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
NHM Recruitment 2022

NHM Recruitment 2022

गरियाबंद: शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 23 मई सोमवार दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक गरियाबंद ज़िला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें निजी प्रतिष्ठान- बाजाज लाइफ इन्श्योरेन्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर तथा प्रेरक रावणभाठा,गरियाबंद से प्राप्त एजेंसी सेल्स ऑफिसर ,सामान्य शिक्षक,योगा/डाइटिशियन शिक्षक,शारीरिक शिक्षक,विशेष शिक्षक (श्रवण/ दृष्टि बाधित/बौद्धिक),व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, काउंसलर/परामर्शदाता, केयर टेकर, आया, सुरक्षाकर्मी, चौकीदार, स्विपर सहित 99 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

कौन होंगे एलिजिबल
इन पदों के लिए योग्यता न्यूनतम 8वीं से 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी.डी.सी.ए, आई.टी.आई, डिप्लोमा, बी.ई, बी.टेक, बी.कॉम, एम.बी.ए और एम.एस.डब्ल्यू. होगी. इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को 8 हजार से 20 हजार रूपये प्रति माह वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा. इसमें यह भी बताया गया है कि इन पदों पर अनुभवी और योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी.

पद का नाम: सेल्स ऑफिसर
योग्यता: 12 पास

पद का नाम:परामर्शदाता
योग्यता:स्नातकोत्तर(एमएसडब्लू,मनोविज्ञान,समाजशास्त्र)
पद का नाम: सामान्य शिक्षक
योग्यता :स्नातक/डीएड/बीएड

पद का नाम : शारीरिक शिक्षक ,योगा/डाइटिशियन शिक्षक,
योग्यता:स्नातक/डीएड/बीएड

पद का नाम :विशेष शिक्षक(श्रवण/दृष्टि बाधित,बौद्धिक)
योग्यता:स्नातक/डीएड/बीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित,बौद्धिक)

पद का नाम :लिपिक सह भंडार प्रभारी/व्यावसायिक प्रशिक्षक
योग्यता:स्नातक/डीसीए/पीजीडीसीए

पद का नाम:केयर टेकर
योग्यता:10वी पास

पद का नाम :रसोइया ,सहायक रसोइया,आया,चौकीदार
वाह स्विपर
योग्यता:8वी पास

इच्छुक आवदेक 2 पासपोर्ट साइज फोटो,अन्य प्रमाणपत्र की मूल तथा छाया प्रति के साथ निर्धारित स्थान,तिथि व समय पर ज़िला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठा सकते है ।

विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय गरियाबंद के दूरभाष नंबर 07706-241269 तथा 8963970727 कॉल कर पता किया जा सकता है।