
Gariaband Murder Case: नशे में धुत्त एक युवक ने बीती रात फावड़ा मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103 के तहत जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जौंदी गांव की है। यहां रहने वाला 30 साल का इंद्र कुमार साहू उर्फ रिंकू आदतन शराबी है। आए दिन शराब पीकर घर में हंगामा किया करता था। सोमवार की रात किसी बात को लेकर उसका घर में झगड़ा हो गया। तैश में आकर उसने पास ही रखे फावड़े से अपने पिता कमलनारायण साहू (63) पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ था।
बीच-बचाव में आए बड़े भाई रेखराज साहू (32) पर भी हमला कर दिया। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भेजा है। वहीं घायल रेखराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की रिपार्ट पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को धरदबोचा। उससे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी जब्त कर लिया गया है।
Updated on:
18 Jul 2024 07:25 am
Published on:
17 Jul 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
