
राजिम तक ट्रेन सेवा को मंजूरी (Photo source- Patrika)
CG News: नवापारा-राजिम/इलाके के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब राजिम तक सीधी लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है। रेल मंत्रालय ने रायपुर रेल मंडल को इसकी औपचारिक अनुमति दे दी है। यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर होते हुए राजिम तक चलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने हाल ही में राजिम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ कमियों को चिन्हित कर जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं। मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ये सुधार काम जैसे ही पूरे होंगे, ट्रेन अगस्त-सितंबर तक चलने की संभावना है।
CG News: राजिम में पहले नैरोगेज लाइन थी, जिसे अब ब्रॉडगेज लाइन में बदला गया है। साथ ही राजिम रेलवे स्टेशन का निर्माण भी पूरा हो चुका है। ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद रायपुर से राजिम की यात्रा आसान और किफायती हो जाएगी। राजिम त्रिवेणी संगम के लिए प्रसिद्ध है, जहां देश-प्रदेश से लोग अस्थि विसर्जन और पूजा-अनुष्ठान के लिए आते हैं। इसी वजह से इसे छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है। रेल प्रशासन जल्द ही ट्रेन संचालन की तारीख की घोषणा करेगा। इससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और यात्रियों को भी सुविधा होगी।
Updated on:
24 Jul 2025 10:40 am
Published on:
24 Jul 2025 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
