6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला प्रशासन की बड़ी पहल! कलेक्टर और अफसरों ने बच्चों को लिया गोद, पोषण का उठाएंगे खर्च

CG News: कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने रावनभाठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 3 में पढ़ने वाले तीन साल के कामेश ध्रुव को गोद लिया है। वे अब अगले 6 महीने तक कामेश को नियमित पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला प्रशासन की बड़ी पहल (Photo source- Patrika)

जिला प्रशासन की बड़ी पहल (Photo source- Patrika)

CG News: गरियाबंद जिले में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित बच्चों को जनप्रतिनिधियों और अफसरों द्वारा गोद लेकर छह माह तक पोषण और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयचास किया गया है।

इसी कड़ी में कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने रावनभाठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 3 में पढ़ने वाले तीन साल के कामेश ध्रुव को गोद लिया है। वे अब अगले 6 महीने तक कामेश को नियमित पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराएंगे। वहीं, अपर कलेक्टर नवीन कुमार भगत ने मजरकट्टा में आंगनबाड़ी केंद्र 2 के तीन वर्षीय यश कुमार ध्रुव को गोद लिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि जिले में 920 गंभीर कुपोषित बच्चे चिन्हांकित हैं।

CG News: इनमें से अब तक 680 बच्चों को गोद लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में कुपोषण के खिलाफ लोगों में जागरूकता और भागीदारी बढ़ रही है। इस मौके पर सीडीपीओ चंद्रहास साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर और बच्चों के पालक मौजूद थे। बता दें कि कुपोषण से लड़ने के लिए 25 जुलाई को वन विभाग ऑक्सन हॉल में मेगा हेल्थ शिविर होगा।