7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जंगल के बीच डिजिटल खेती: युवा किसान मनसाय नेताम ने यूट्यूब से सीखा खेती करना और रचा इतिहास

CG News: टाइगर रिजर्व के घने और बीहड़ जंगलों के बीच एक युवा किसान ने मिसाल पेश की है। इस युवा किसान ने युट्युब की मदद से आधुनिक खेती के आयाम को खोज लिया है और अपनी मेहनत लगन से डिजिटल माध्यम से सीखी तकनीक से सब्जी की फसल ले रहा है। मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदागांव के आश्रित ग्राम अमली गांव के मनसाय नेताम ने यूट्यूब को अपना गुरु बनाते हुए खेती में नया रास्ता खोजा है।

2 min read
Google source verification
Cg news

CG News: मैनपुर. टाइगर रिजर्व के घने और बीहड़ जंगलों के बीच एक युवा किसान ने मिसाल पेश की है। इस युवा किसान ने युट्युब की मदद से आधुनिक खेती के आयाम को खोज लिया है और अपनी मेहनत लगन से डिजिटल माध्यम से सीखी तकनीक से सब्जी की फसल ले रहा है। मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदागांव के आश्रित ग्राम अमली गांव के मनसाय नेताम ने यूट्यूब को अपना गुरु बनाते हुए खेती में नया रास्ता खोजा है। जहां एक ओर आज के नौजवान खेती को बेकार और समय की बर्बादी मानते हैं, वहीं मनसाय ने डिजिटल माध्यम से सीखी तकनीक और अपनी मेहनत के बल पर बंजर जमीन को हरा-भरा बना दिया।

खीरे की खेती शुरू की

मनसाय नेताम ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर खेती की आधुनिक विधियों को समझी और 4 एकड़ की बंजर जमीन पर खीरे की खेती शुरू की। बिना किसी सरकारी मदद के, सीमित संसाधनों में उन्होंने गांव की पारंपरिक तकनीक और सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए ड्रिप इरिगेशन प्रणाली लगाई, जिससे कम पानी में भी भरपूर फसल संभव हो सकी। खेत तक पानी नाले से लाकर हर बूंद का बेहतर उपयोग किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Weather Alert: अगले 2 दिनों तक कहर बरपा सकता है मौसम, 22 जिलों में भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी

तकनीक का संगम बना गांव के लिए प्रेरणा

जंगली जानवरों से फसल को बचाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। लेकिन यूट्यूबेल से सीखी तकनीक और ऑनलाइन मंगवाए गए उपकरणों से उन्होंने खेत के चारों ओर सोलर एनर्जी से चलने वाली इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाई। इससे फसल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। मनसाय ने इस सफर में सिर्फ खुद को ही आत्मनिर्भर नहीं बनाया, बल्कि अपने पूरे परिवार को भी जोड़ा। महीने में दो बार खीरे की फसल लेकर बेचने से उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। आज वह अपने गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। जहां लोग कहते हैं कि जमीन नहीं, पानी नहीं, कुछ नहीं हो सकता, वहीं मनसाय नेताम ने दिखा दिया कि अगर जज्बा हो तो जंगल भी रास्ता बन जाता है। यूट्यूबेल बना उनका शिक्षक और मेहनत बन गई सफलता की चाबी। आज के समय मे बिना किसी मदद के आधुनिक खेती करता युवा मनसाय किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है।