
CG Teacher: शिक्षा में बेहतर काम को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत राज्य सरकार ‘शिक्षादूत’, ‘ज्ञानदीप’ और उत्कृष्ट प्रधानपाठक जैसी कई श्रेणियों में पुरस्कार बांट रही है। इसी कड़ी में गरियाबंद में गुरुवार सुबह 11 बजे से वन विभाग के ऑक्शन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
यहां जिन शिक्षकों या प्रधानपाठकों का सम्मान होना है, उनकी सूची बुधवार शाम जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई। पहली सूची जारी होने के घंटे-डेढ़ घंटे में संशोधित सूची आई। इसमें गरियाबंद और देवभोग ब्लॉक के उन 5 प्रधानपाठकों और शिक्षकों के नाम हटा दिए गए, जो पहली सूची में शामिल थे। पहली सूची सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हो चुकी थी। चयनित प्रधानपाठकों और शिक्षकों को बधाइयां भी मिलने लगी थीं।
नई सूची में नाम गायब होने के बाद कुछ ने इसे अपनी किरकिरी की तरह देखा, तो कुछ इसे भेदभाव के रूप में भी देख रहे हैं। मामले को लेकर जब शिक्षा विभाग में बात की गई तो जवाब मिला कि इस श्रेणी में प्रधानपाठकों का सम्मान नहीं किया जाता। हालांकि, विभाग की ओर से जारी संशोधित सूची में 2 प्रधानपाठकों के नाम अब भी शामिल हैं। इन्हीं सब बातों के चलते शिक्षकों के बीच संशोधित सूची को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का भी दौर चल पड़ा है।
गरियाबंद डीईओ एके सारस्वत ने कहा कि पहले जारी सूची में कुछ नाम गलत थे। उसे सुधारकर नई सूची जारी की है। यह सिर्फ एक त्रुटि थी, जो सुधार ली गई है।
Updated on:
27 Mar 2025 02:16 pm
Published on:
27 Mar 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
