
मैनपुर. CG Weather Update : तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे क्षेत्र में मंगलवार रात 12 बजे से हो रही झमाझम बारिश से पैरी नदी, इंद्रावन, कुल्हाड़ीघाट, देवदहरा, उदंती व बाघनदी उफान पर है। जिसके चलते अधिकांश ग्रामों का संपर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से टूट गया। बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करने मजबूर हो रहे है।
CG Weather Update : लोग जरूरत के सामान यहां से खरीद नहीं पा रहे हैं। बारिश से तहसील मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। बारिश प्रारंभ होते ही मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के कई ग्रामों के नदी-नालों में पुल-पुलिया-रपटा निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नदी में भारी पानी के चलते लोगों को 10 से 15 किमी की दूरी पैदल आना जाना करना पड़ रहा है।
CG Weather Update : मुख्यालय से 4 किमी दूर मैनपुरकला, फुलझर के ग्रामीणों को नदी में आए बाढ़ के कारण लालपथरा नउमुड़ा होते हुए मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है और किसानों को खाद्य बीज यहां तक कि राशन सामग्री को सिर में लादकर नदी पार करते लाने ले जाने मजबूर हो गए है। मैनपुर विकासखंड के साहेबिनकछार, कोदोमाली, नागेश व दर्जनभर ग्राम पारा टोला बारिश प्रारंभ होते ही टापू मे तब्दील हो गया है।
झमाझम बारिश होने के कारण पहाड़ो तथा जंगलों के पानी गोढ़ेना उदंती नदी में बाढ़ आने से साहेबिन कछार क्षेत्र के कई ग्राम टापू बन गए है और यहां का संपर्क टूट गया है। शोभा गौरगांव क्षेत्र मे अड़गड़ी, शोभा और बाघनदी में बाढ़ आने से लोग बेहद परेशान होते रहे और इस क्षेत्र के ग्राम शोभा, जरहीडीह, कोकडी, गौरगांव, कुचेेंगा, गरहाडीह भुतबेडा सहित दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का संम्पर्क टूट गया है। सभी नदी नाले पूरे उफान पर है। छोटे गोबरा से ठेनही मार्ग पर स्थित दौड़ नदी, अर्जुनी नदी में बाढ़ के कारण तुमड़ी बहार हाईस्कूल पढ़ने गए ग्राम छोटे गोबरा, दौड़ पंडरीपानी, घोरागांव, कांटीपारा के बच्चे फंसे रहे। जिन्हें तुमड़ीबहार में रात गुजारनी पड़ रही है।
जनजीवन अस्त-व्यस्त
बुधवार पूरे दिन हुई झमाझम बारिश का इंतजार क्षेत्र के किसान लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन पूरे अगस्त माह मे बारिश ही नहीं हुई। किसान जैसे तैसे खेती किसानी कार्य को पूरा कर पाये थे। वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सूखा व तेल नदी में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो जाने से 12 से 15 गांवों का अमलीपदर से संपर्क टूट चुका है।
अंचल के नालों में पुलिया बनाने की मांग
मैनपुर के राजापड़ाव से गौरगांव जाने वाली पक्की सड़क मार्ग पर पड़ने वाली अड़गडी, जरहीडीह, शोभा, शुक्लाभाठा बाघनाला पर पुलिया नहीं बनने से अंचलवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंचलवासी पुलिया निर्माण की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। बारिश के दिनों में रपटा के ऊपर पानी बहने से आवागमन बाधित हो जाता है। मंगलवार रात से क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से नदी नाला उफान पर हैं। यात्री भवानी बस शुक्लाभांठा बाघ नाला में बाढ़ के पानी में फंस गया था। बस में सवार यात्री घंटों परेशान रहे। बाढ़ का पानी कम होने के बाद ही बस नाला से निकल पाई। ऐसा ही हाल राजापड़ाव क्षेत्र के सभी रपटा-नालों में देखने को मिला। जहां पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।
Published on:
14 Sept 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
