
Cow Death Case: नगर की गोशाला में मवेशियोें की भूख-प्यास से मौत पर पत्रिका में हुए खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस ने अपनी ओर से इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू संयोजक हैं। पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल और पूर्व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर बतौर कमेटी मेंबर इस जांच में शामिल होंगे। यह टीम पूरे प्रकरण की जांच के लिए गुरुवार को कोपरा पहुंच रही है। आलाकमान ने इस मामले में रिपोर्ट जल्द मांगी है।
बता दें कि गोशाला में मवेशियों की मौत के आंकड़े को लेकर विवाद शुरू से रहा है। गांव में सक्रिय हिंदू संगठन के सदस्यों की ही मानें तो एक महीने के भीतर कम से कम 40 गायों की मौत हुई। इनकी लाशों को पैरी नदी के घाट और गोशाला के आसपास खाली जमीनों में ठिकाने लगाया गया।
पिछले दो-ढाई साल से एनजीओ द्वारा इस गोशाला का संचालन किया जा रहा था। इसके संचालक और संयोजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पहले गोशाला का संचालन कोपरा ग्राम एवं कृषि विकास समिति के जिमे था। बताते हैं कि संस्था के काम करते हुए गोशाला में तकरीबन 600 गायों को अलग-अलग जगह से लाकर रखा गया था।
प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में महज 19 मवेशियाें की मौत का जिक्र करते हुए गोशाला में 150 मवेशी मिलने की बात कही है। हिंदू संगठनों के साथ गांव के लोग सवाल उठा रहे हैं कि गोशाला में दो-ढाई साल में लाई गई बाकी गायों को कहां ले जाया गया? इसकी भी जानकारी सार्वजनिक की जाए। प्रशासन पर मौत के आंकड़े छिपाने के आरोप हैं। इन मौतों को लेकर गोशाला संचालक, संयोजक के साथ अफसरों पर भी गंभीर लापरवाही के आरोप हैं। ऐसे में कांग्रेस की जांच टीम इन तमाम बिंदुओं पर जांच करेगी।
Published on:
13 Mar 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
