19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरियाबंद

Watch video: किसानों ने घेरा एसडीएम कार्यालय, बंद मुख्य गेट खोलकर पहुंचे

- प्रभारी तहसीलदार राजिम को हटाने अधिवक्ताओं के हड़ताल का किया समर्थन

Google source verification

रायपुर@किसान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के नेतृत्व में 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे राजिम मंडी से रैली निकालकर राजिम तहसीलदार के विरुध्द एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य गेट को ताला लगाकर बड़ी मुश्तैदी से रोकने का प्रयास किया परंतु किसानों की भीड़ ने गेट खोलकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए जहाँ एसडीएम पूजा बंसल को ज्ञापन सौंप कर प्रभारी तहसीलदार राजिम को हटाने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि जो अधिकारी लोक सेवक के पद पर होते हुए जनता को न सुने उनके साथ अथवा उनके अधिवक्ताओं के साथ अपने पद का गुमान करते हुए दुव्र्यवहार करे यह कदापि उचित नहीं है। अधिकारी, अधिवक्ता किसान अथवा फरियादी न्यायालीन व्यवस्था में एक तरह से परिवार का एक हिस्सा होता है जिसका वह अधिकारी मुखिया होता है जिसे लोक हित में अपने कर्तव्यों का पालन करना है परंतुु जब लोक सेवक ही अपने कर्तव्य पालन में असमर्थ हो तो उनसे किसानों/फरियादियों को न्याय मिलने का उम्मीद समाप्त हो जाता है।