18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरियाबंद

वन विभाग ने तस्करों से जिंदा जंगली सूअर और तेंदुआ खाल जब्त की

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में एक बार फिर वन विभाग की टीम ने उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम में दबिश दी। जहां तस्करों से जिंदा जंगली सूअर, तेंदूआ की खाल बरामद किया है। वहीं पूर्व में पकड़े गए तस्कर को अपने साथ ले जाकर जंगल के भीतर जमीन में दफना कर रखे गए वन्य प्राणियों के हड्डियां व अन्य अवशेष प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

Google source verification

मैनपुर. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में एक बार फिर वन विभाग की टीम ने उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम में दबिश दी। जहां तस्करों से जिंदा जंगली सूअर, तेंदूआ की खाल बरामद किया है। वहीं पूर्व में पकड़े गए तस्कर को अपने साथ ले जाकर जंगल के भीतर जमीन में दफना कर रखे गए वन्य प्राणियों के हड्डियां व अन्य अवशेष प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही ओडिशा क्षेत्र के शिकारियों का तस्करों में हड़कंप मची हुई है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के जवानों ने इस पूरे कार्यवाही में वन अमला को सहयोग किया है, जिसके चलते वन विभाग को अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में आसानी हो रही है। यह बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद मे गठित एन्टी पोचिंग टीम को मुखबिरी से मिली सूचना पर छह जून को पांच आरोपी बदन मांझी (45) पिता हेमलाल मांझी ग्राम खाडु़पानी, सचिन मांझी (36) पिता झुमकू मांझी ग्राम पाठदरहा, बड़ा मांझी (61) पिता मोहन मांझी ग्राम पाठदरहा, अच्युतानंद मांझी (23) पिता अनुर मांझी ग्राम भालुडोंगरी और खगेश्वर मांझी )62) पिता राजमत मांझी ग्राम चिखलाचुंवा, जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा) को खरियार न्यायालय में पेश किया गया एक अन्य आरोपी विघाधर मांझी(31) पिता बड़ामांझी ग्राम पाठदरहा, थाना बोड़ेन, जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा) को डिटेन कर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम को सुपूर्द किया गया। डिटेन कर लाये गये विघाधर मांझी ग्राम पाठदरहा उड़ीसा से कड़ी पूछताछ किया गया। उसे वनमंडलाधिकारी खरियार (उड़ीसा) को और अच्युतानंद से जब्त मोबाइल को भी परिक्षेत्रा अधिकारी खरियार (उड़ीसा) को उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद में गठित एन्टी पोचिंग टीम नोडल अधिकारी के द्वारा सुपूर्द किया गया।
विघाधर मांझी, रामचन्द्रा, कुंमर, लुदरा के द्वारा तेंदुआ को मारकर अवशेष को छुपाये गये जगह का विघाधर मांझी ने शिनाख्त कराने के लिए गुरुवार को वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं एसके त्रिपाठी वनमंडलाधिकारी खरियार (उड़ीसा) से चर्चा उपरांत संयुक्त रुप से उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद से 50 स्टॉफ एवं खरियार (उड़ीसा) से 20 स्टॉफ का टीम गठित कर विघाधर को लेकर घटना स्थल का शिनाख्त कराया गया। उनके द्वारा गढ्डा खोदकर रखे गए तेन्दुआ अवशेष को विभाग के द्वारा तेन्दुआ का हड्डी जमीन से खोदकर निकाला गया, जिसे जब्त किया गया। इसके बताए अनुसार रामचन्द्रा, कुंमर, लुदरा ग्राम करकपानी (उड़ीसा) के घर की तलाशी ली गई। तलाशी मे रामचन्द्रा के घर से तेंदुआ की खाल, तेंदुआ का नाखून, बाघ का दांत, सूअर के दांत, एवं शिकार करने की सामाग्री जब्त की गई।

तीन आरोपी फरार
इसी कड़ी मे लुदरा के घर से जिंदा जंगली सूअर, हिरण के सिंग, तीर, कमान एवं अन्य शिकार करने की सामाग्री जब्त किया गया। तीनों आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है। हो गये। जिसकी तलाश जारी है। इस कार्यवाही मे एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) एवं चन्द्रबली धुव, भावसिंग देवागंन, परिक्षेत्रा अधिकारी, तोरन नाग, विजय खुंटे, चक्रधर देवांगन, रोशन सोनकर, राहुल राजपूत देवशरन साहू, राजेन्द्र सिन्हा, रामकृष्ण साहू, सोहन यादव, अशोक निर्मलकर, विनय पटेल, चुरामन घ्तलहरे, राकेश मारर्कडेय, शिवराज साहू, ओम प्रकाश राव, गुंजा ध्रुव, रोहित निषाद, मनोज धु्रव, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, अनुप जांगड़े, सुंधाशू वर्मा, ऋषि ध्रुव, फलेश्वर दीवान, भुपेन्द्र भेडिय़ा, पुतीन, लोखू, देवीसिंग, योनेश, एवं वन परिक्षेत्रा खरियार, वन परिक्षेत्रा सीनापाली, वन परिक्षेत्रा कोमना एवं उड़ीसा स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।