9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को बताया गया बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने का तरीका

जलाशय में मॉक ड्रिल (Mock drill) के माध्यम से लोगों को बाढ़ (Flood) में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने का तरीका बताया गया।

2 min read
Google source verification
cg news

मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को बताया गया बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने का तरीका

इस मौके पर अपर कलेक्टर केके बेहार, संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर अंकिता सोम, प्रभारी जिला सेनानी, एके सिंह, जनपद पंचायत छुरा उपाध्यक्ष अवधराम साहू, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंचगण, नगर सेना और पुलिस जवान और आसपास के ग्रामीणजन भी शामिल हुए। मॉक ड्रिल के प्रदर्शन के दौरान वहां नाव, मोटर बोट, 25 लाइफ जैकेट, 10 लाइफ बॉय तथा फस्र्ट एड की व्यवस्था की गई थी।

मॉक ड्रिल प्रदर्शन के लिए डेम के पास ही बाढ़ आपदा प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया था। जहां सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में अपर कलेक्टर केके बेहार, संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव, राजिम, छुरा, गरियाबंद और देवभोग के तहसीलदार, जनपद सीईओ, रक्षित निरीक्षक उमेश राय और बाढ़ आपदा की संभावना वाले अनेक गांव के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर केके बेहार ने कहा कि जिले में बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना वाले गांवों की सूची बनाकर बाढ़ से बचाव के लिए योजना बनाई गई है। जरूरत पडऩे पर बाढ़ आपदा प्रभावित बसाहटों को सुरक्षित स्थान में ले जाने, आवश्यक दवाइयां, कंबल, खाद्य सामग्री की अग्रिम व्यवस्था की गई है।

संभावित बाढ़ वाले 85 चिन्हांकित गांव के पीडीएस दुकान में खाद्य सामग्रियों का अग्रिम भंडारण किया गया है। उन्होंने आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले नुकसान एवं उससे बचने के उपाय भी बताये। संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव ने कहा कि बाढ़ आने पर ग्रामवासियों को ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए। कई बार ग्रामीण बाढ़ आने पर ही अपने गांव से नहीं हटना चाहते। पर जीवन की सुरक्षा के लिए बाढग़्रस्त स्थान से सुरक्षित स्थान में जाना अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए और आपदा से बचाव के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। ग्रामीणों को बताया गया कि बाढ़ आने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि संयम बरतते हुए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए इससे निपटने का प्रयास करें। बाढ़ जैसी स्थिति में सबसे पहले कोटवार और ग्राम पटेल तथा संबंधित थाना और पटवारी को जानकारी दें ताकि बचाव के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू की जा सके।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग