
न जांच, न कार्रवाई! परिवहन विभाग का अल्टीमेटम बेअसर... 30 लाख वाहन अब भी दौड़ रहे पुराने नंबरों पर(photo-patrika)
HSRP Number Plate: जिले में शनिवार से 6 जून तक एचएसआरपी नंबर प्लेट और लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए ब्लॉकवार शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर यह पहल जिला परिवहन विभाग ने की है। इसके तहत 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाए जाएंगे।
इन शिविरों में वाहन मालिक नए नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस भी बनवा सकते हैं। शिविरों में आवेदन की प्रक्रिया सरल होगी। शुल्क भी उचित लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र ने अब सभी गाड़ियों के लिए एचएसआरपी अनिवार्य कर दिए हैं। दावा है कि इससे गाड़ी की पहचान सुरक्षित रहती है। नंबर प्लेट की नकल नहीं हो सकती। चोरी या अपराध में इस्तेमाल होने पर गाड़ियों की पहचान करना आसान हो जाती है। तय समय के भीतर एचएसआरपीन लगवाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी हो सकती है।
31 मई: मदनपुर (पंचायत भवन)
1 जून: पिपरछेड़ी (बाजार चौक)
2 जून: सड़कपरसुली (बाजार चौक)
3 जून: हरदी (बाजार चौक)
4 जून: नागाबुड़ा (पंचायत भवन)
5 जून: पोटिया (पंचायत भवन)
6 जून: (कोचवाय पंचायत भवन)
31 मई: चरौदा (पंचायत भवन)
1 जून: कोसमी (पंचायत भवन)
2-3 जून: रसेला (पंचायत भवन)
4 जून: मेली (पंचायत भवन)
5 जून: पिपरछेड़ी (पंचायत भवन)
6 जून: अकलवारा (पंचायत भवन)
7 जून: कामराज (पंचायत भवन)
31 मई: तर्रा (पंचायत भवन)
1 जून: सुरसाबांधा (पंचायत भवन)
2 जून: सिंधौरी (पंचायत भवन)
3 जून: चौबेबांधा (पंचायत भवन)
4 जून: श्यामनगर (पंचायत भवन)
5 जून: कौंदकेरा (पंचायत भवन)
6 जून: देवरी (पंचायत भवन)
31 मई: कोयबा (पंचायत भवन)
1 जून: तौरेंगा (पंचायत भवन)
2 जून: मैनपुर तहसील (गौरघाट)
3 जून: जामपदर (पंचायत भवन)
4 जून: मैनपुर (वन विभाग परिसर)
5 जून: शोभा (पंचायत भवन)
6 जून: गौरगांव (पंचायत कार्यालय)
31 मई: नवागांव (पंचायत भवन)
1 जून: डुमरपीता (पंचायत भवन)
2 जून: कोकसरा
3 जून: गंगराजपुर (पंचायत भवन)
4 जून: गोहरापदर (पंचायत भवन)
5 जून: मुड़ागांव (पंचायत भवन)
6 जून: दीवानमुड़ा (पंचायत भवन)
Updated on:
31 May 2025 03:18 pm
Published on:
31 May 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
