
एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की लास्ट डेट 27 जून (Photo source- Patrika)
HSRP Number Plate: शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिन वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। लोगों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग गरियाबंद द्वारा सोमवार से 27 जून तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
ये शिविर जिले के 7 स्थानों पर लगाए जाएंगे। प्रशासन की पहल पर नगर पंचायत भवन कोपरा, जनपद पंचायत भवन गरियाबंद, जनपद पंचायत भवन फिंगेश्वर, जनपद पंचायत भवन छुरा, जनपद पंचायत भवन देवभोग, जनपद पंचायत भवन मैनपुर, नगर पंचायत भवन राजिम में कैंप लगाए जाएंगे।
HSRP Number Plate: शिविर में पंजीयन कराने के लिए वाहन मालिकों को आधार कार्ड, आरसी बुक और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 99813-29779 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर आवेदन या मोबाइल नंबर अपडेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Published on:
23 Jun 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
