22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरियाबंद

प्रेम प्रसंग में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर पीकर दी जान

ग्राम रोबा में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों के शव सड़क के किनारे सुबह-सुबह लोगों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है। पुलिस ने के मुताबिक रोबा निवासी आनंद राम साहू ४३ वर्ष और महिला की शिनाख्त महासमुंद निवासी देवकी दीवान ३८ वर्ष के रूप में की गई।

Google source verification

फिंगेश्वर/गरियाबंद. ग्राम रोबा में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों के शव सड़क के किनारे सुबह-सुबह लोगों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है। पुलिस ने के मुताबिक रोबा निवासी आनंद राम साहू ४३ वर्ष और महिला की शिनाख्त महासमुंद निवासी देवकी दीवान ३८ वर्ष के रूप में की गई।
पुलिस के अनुसार रोबा निवासी मृतक आनंद राम 10 साल से महासमुंद में रहकर दुग्ध डेयरी में काम करता था। जहां उसकी पहचान महासमुंद की देवकी दिवान से हुई। दोनों के बीच लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादीशुदा हैं और दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं। दो वर्ष पहले दोनों परिवार के सदस्यों को प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हुई। तब दोनों के परिवार में आएदिन विवाद होते रहते थे। लेकिन आनंद और देवकी एक-दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे। आनंद प्रेमिका के साथ रोबा आया और दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
खुदकुशी से पहले भाई को किया मैसेज
खुदकुशी से पहले आनंद ने अपने बड़े भाई तेजराम साहू को व्हॉट्सएप पर मैसेज किया कि मुझे माफ कर दो। मुझसे गलती तो हुई है। इसलिए मैं जिंदगी से तंग आ चुका हूं। मेरी अंतिम इच्छा है कि हम दोनों को गांव में एक साथ जला देना। बाप का फर्ज निभा देना। मेरे मोबाइल का लॉक खोलने के लिए उसका पासवर्ड ४ बार शूल्य टाइप कर देना वह खुल जाएगा।
5 वर्षों से था दोनों के बीच प्रेम संबंध
बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी जान पहचान शादीशुदा और 2 बच्चों की मां देवकी दीवान से हो गई। दोनों की जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। आनंद और देवकी के बीच पिछले 4-5 सालों से प्रेम संबंध थे।दोनों परिवारों ने महिला और पुरुष को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस-फ ॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची
लोगों की सूचना पर फि ंगेश्वर पुसिल और गरियाबंद स्पेशल टीम और एफ एसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मृतक के भाई तेज राम साहू ने बताया कि भाई से लंबे समय से नहीं मिला था। हालांकि फ ोन या मैसेज पर बात हुई थी।