
लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने नक्सलियों ने बाजार में लगाए बैनर, दहशत में ग्रामीण
रायपुर. लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही पूरे देशभर में चुनावी माहौल गर्माने लगा है। छत्तीसगढ़ में भी आगामी आम चुनावों के लिए ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच राजधानी रायपुर से कुछ दूर स्थित गरियाबंद जिले में माओवादियों ने लोगों को डराना, धमकाना शुरू दिया है।
गरियाबंद के बाजार चौक में आज सुबह माओवादियों ने बैनर लगाकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व का बहिष्कार करने के लिए कहा है। माओवादियों ने बैनर में लिखा है कि सभी लोग सत्रहवीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें। और कृषि क्रांति के रास्ते से नवजनवादी के लिए संघर्ष तेज करें। बैनर के साथ ही माओवादियों ने दीवार पर भी जनता यहां बम है हाथ नहीं लगाना लिखा है।
ग्रामीणों में दहशत
माओवादियों के इस बैनर के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। और बैनर पढऩे के बाद कोई भी बाजार चौक के आसपास नहीं जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा 18 और तीसरा चुनाव 23 अप्रैल को होगा।
Updated on:
13 Mar 2019 11:32 am
Published on:
13 Mar 2019 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
