CM Sai attacked on ‘Modi should die’statement: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कवासी लखमा के ‘मैं तो जीत रहा हूं मगर मोदी मर जाए’ बयान पर जमकर हमला किए। सीएम साय बोले – छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों को हार दिखने लगी है तो उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। कवासी लखमा गोंडी भाषा में मोदी मर जाए कहते है। ये सब पागल हो गए है। देखें ये video