23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश सरकार धोबियों व नाई के लिए भी लेकर आई ये योजना, मिलेगा बड़ा लाभ

हितग्राहियों को विधानसभा चुनाव से पहले इसका वितरण भी शुरू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG News

रायपुर . राज्य सरकार ने असंगठित कर्मकारों की सूची में नाई और धोबियों को भी शामिल करने के बाद उन्हें योजना का लाभ देने के लिए नियम भी तैयार कर लिए हैं।

अब इन्हें भी रोजगार से जुड़े जरूरी सामानों को सरकार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए बकायदा नियम बनाकर उनका राजपत्र में प्रकाशन भी कर दिया है। इनकी सूची में शामिल होने के बाद नाई और धोबियों के बच्चों को अलग से छात्रवृत्ति मिलने का रास्ता भी खुल गया है। हितग्राहियों को विधानसभा चुनाव से पहले इसका वितरण भी शुरू हो जाएगा।

राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों में 53 प्रकार के प्रवर्गों को शामिल कर रखा है। इसमें नाई और धोबी भी शामिल थे, लेकिन नियम पूरी तरह तैयार नहीं होने के कारण इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य सरकार ने जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है। अब इन्हें 1500 रुपए तक अनुदान मिल सकेगा। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में लगभग 9 लाख 53 हजार 62 लोगों का पंजीयन है। इसमें सभी 53 प्रकार के प्रवर्गों के हितग्राही शामिल हैं।

शासन ने सफाई कर्मकारों के लिए गंभीर चिकित्सा सहायता योजना शुरू कर रखी है। इसके अंतर्गत प्रदेश में पंजीकृत सफाई कर्मकारों को किडनी, कैंसर, सिकलसेल, एनीमिया, हृदय रोग, एड्स एवं लकवा रोग के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की चिकित्सा सहायता प्रदान दी जाएगी। ठेका श्रमिक एवं हमाल श्रमिक गंभीर बीमारी चिकित्सा योजना के तहत इन श्रमिकों को भी 50 हजार रूपए की चिकित्सा सहायता देने का निर्णय लिया गया है।

एेसे मिलेगा लाभ
- हितग्राही का छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीयन होना चाहिए।
- हितग्राही की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्र के पंजीकृत हितग्राहियों को होगी।
- च्वाइस सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ लिया जा सकता है।
- यदि हितग्राही इससे समांतर योजना का लाभ ले रहा है, तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।

यह मिलेगा नाइयों को
- कैंची, स्ट्रेट रेजर, कंघी, हेयर कटिंग केप, वाटर स्प्रे बॉटल, शेविंग ब्रश सहित नाई किट दी जाएगी।
यह मिलेगा धोबियों को
- इलेक्ट्रानिक या कोयला आयरन, क्लाथ्स पिन, वाशिंग पैंडल (थप्पी या कुटेला)