
घरवालों ने बताया कि अचानक सुबह 9:30 बजे घर पर सभी लोग मौजूद थे। इसी बीच फलीता अपने कमरे में गई। अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी पर झूल गई। फांसी का दबाव जब बढऩे लगा। तो उसके गले से घुटी-घुटी चीख निकलने लगी, जिसे सुनकर जब घरवाले उसके कमरे की ओर गए। अंदर किसी अनिष्ठ की आशंका हुई। जब तक घरवाले दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचते उसका शरीर शांत पड़ गया था।
किसी तरह अपने आप को संभालते हुए इसकी सूचना पुलिस और फलीता के मायके वालों को दी गई। नवविवाहिता द्वारा अचानक फांसी लगा लिए जाने की खबर मिलते ही पुलिसवाले भी हैरान रह गए। आनन फानन में चम्पारण चौंकी प्रभारी एलके सोरी मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे।
इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रही है।
इसके लिए उसके ससुराल पक्ष वालों को किसी तरह परेशान न किया जाए। मृतका के इस सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही खबर मिलने पर पहुंचे। नायब तहसीलदार पवन ठाकुर व ससुरालियों तथा मायके पक्ष वाले की उपस्थिति में पंचनामा प्रतिवेदन तैयार करते हुए लाश को पीएम के लिए भिजवाया। गांव की नई नवेली बहू द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सुनते ही समूचा गांव पुकेश के घर की ओर दौड़ पड़ा । जिसने भी आत्महत्या के कारण को सुना, उसने आरोपी जीजा को जमकर कोसा । टीआई एमएस ठाकुर का कहना है कि मृतका के सुसाइड नोट को आधार मानकर जांच करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अपने पति के लिए उसने बेहद ही मार्मिक पंक्तियां लिखते हुए कहा है कि मुझे माफ कर देना पुकेश जी, मैं आपके साथ जिंदगी गुजारना चाहती थी, लेकिन न चाहते हुए भी मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। मैं आपके बहुत प्यार करती हूं। मुझे माफ कर देना। साथ ही लिखा है कि मैं आपके घर को बदनाम नहीं करना चाहती थी, लेकिन हर सुहागिन का सपना होता हैकि उसकी अर्थी उसके घर यानि ससुराल से निकले, इसलिए यहां यह कदम उठा रही हूं।
Published on:
16 May 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
