18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सड़क है न ही बिजली, कंदमूल फल खाकर जिन्दा है लोग, रुपए क्या होता है ये भी नहीं जानते

सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य इनके लिए तो एक दिव्य स्वप्न

2 min read
Google source verification
CG News

यहां सड़क है न ही बिजली, कंदमूल फल खाकर जीवित है लोग, रुपए क्या होता है ये भी समझ नहीं..

गरियाबंद/मैनपुर. एक-एक कर आजादी के 70 वर्ष गुजर गए, लेकिन इन्हें क्या सचमुच आजादी नसीब हुई है। जिन्हें पीने को साफ पानी नसीब हो रही है न ही मूलभूत सुविधाएं। आज भी यहां के ग्रामीण दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं। आहार के रूप में कंद मूल खाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। वहीं पानी के लिए कोसो दूर पैदल चलकर जाना पड़ता है। तो रात का अंधेरा लकड़ी के अलाव से दूर होता है। विकास दिखाने वाली सरकार को कौन बताए कि अंचल के ग्रामीणों की दशा क्या है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य इनके लिए तो एक दिव्य स्वप्न है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर के दूरस्थ गांवों की हालात ऐसी है कि लोग पैसे के महत्व को भी नहीं जानते हैं। सरकार एक ओर विकास करने की बात कह रही हैं। दूसरी ओर मैनपुर अंचल के लोगों के पास मूलभूत सुविधाएं तो दूर दो बूंदभर पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के बिहड़ पहाड़ों के उपर बसे ऐसे कई गांव है। जहां विकास की किरण अब तक नहीं पहुंच पाई है।

मैनपुर से 18 किमी दूर कुल्हाड़ीघाट और इसके आश्रित ग्राम कुर्वापानी जो वहां से 26- 27 किमी दूर ऊंचे पहाड़ी के उपर हजारों मीटर की ऊंचाई पर बसा है। कुर्वापानी ग्राम की जनसंख्या लगभग 260 के आसपास है। यहां विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। लेकिन इस गांव में पहुंचने के लिए अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।

कहते है किसी भी गांव के विकास में सड़क आवागमन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जब इस गांव मे पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है तो यहां अन्य विकास की बात करना कोरी कल्पना मात्र है। गांव में आज भी शासन द्वारा एक भी हैण्डपंप नहीं लगाया गया है। ग्रामीण नदीं नाले झरिया का गंदा पानी पीने मजबूर होते हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि मूलभूत सुविधा नाम की कोई चीज ही नहीं है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ से यहां के लोग वंचित हंै।

ग्रामीण लक्षीन्दर कमार, बुधराम, लालधर सोरी ने बताया आज तक इस गांव में शासन के कोई भी बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। न ही कभी सांसद विधायक या बड़े नेता जबकि हर पांच वर्ष में यहां के लोग 26 किमी पैदल चलकर मतदान करने कुल्हाड़ीघाट पहुंचते हैं। ग्रामीण मतदान कर अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। लेकिन क्या उनके कीमती वोटों से चुनाव जीतकर विकास का दावा करने वाले चुनाव के बाद इन्हे क्यों भूल जाते हैं। इन प्रश्नों का जवाब यहां के ग्रामीण वर्षों से मांग रहे हंै।

रात का अंधरा लकड़ी के अलाव से होता है दूर
यहां बिजली व्यवस्था नहीं है। रात के घनघोर अंधेरे से लडऩे लकड़ी का अलाव सहारा है। तो मिट्टी तेल चावल राशन के लिए पैदल 26 किमी दूरी तय करना इनकी बद नसीबी कहे तो कम नहीं है। ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के सरपंच बनसिंह सोरी ने बताया कि कुर्वापानी तक सड़क निर्माण व अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने कई बार शासन स्तर पर मांग पत्र भेजा जा चुके हैं। लेकिन अबतक समस्या का समाधान नहीं हुआ।