30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश से मवेशी चोरी कर बेचने ले जा रहे थे ओडिशा, फिर रास्ते में हुआ कुछ यूं कि अब खानी पड़ रही जेल की हवा

Gariaband Crime News: 11 जून को अन्य आरोपियों के साथ गांव के बाहर तालाब के पास चारा चर रहे कुल 20 मवेशी भैसी, छोटे पडवा-पडिया, बड़े बगार पड़िया को बेच कर रकम कमाने के लिए चोरी कर ग्राम कसामुण्डा ले गये।

2 min read
Google source verification
Odisha was taking cattle from the state to be stolen Gariaband crime

प्रदेश के मवेशी चोर

CG Crime News: गरियाबंद। इंदागाव क्षेत्र के ग्राम मेटपारा से मवेशी को चुराकर ओडिसा में बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेटपारा निवासी प्रार्थी घोटराम दन्ता पिता बाजो दन्ता राम (उम्र 60) साकिन मेटपारा इंदागाव थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के पालतू मवेशी 4 नग भैसी और इसके बच्चे 3 पड़वा, 1 पंडिया दो दात का और 5 नग पड़वा नागर जोतने वाला 5 नग पड़िया बगार को घटना समय को अपने घर से चारा चरने छोड़ दिया था। उपरोक्त मवेशी घर नही आने से गुम मवेशी की रिपोर्ट इंदागाव थाने में दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़े: पूर्व CM डॉ. रमन ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों के हित में कहीं ये बड़ी बात

ऐसे पकड़ाए आरोपी

इस मामले को पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर पता तलाश हेतु जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस (theft news) अधीक्षक की टीम गठित कर आरोपियों एवं माल मुलजिम का पता तलाश किया गया।

वहीं प्रार्थी परिजन के साथ गुम मवेशी की पतासाजी में लगे थे, तभी 15 जून को ग्राम परिया थाना ढाबूगाव जिला नवरंगपुर (उडिसा) में अपने 11 नग मवेशी को हकालते चोरी कर ले जाते आरोपी राजेश यादव, रवि यादव एवं दुर्जन पुजारी को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर टीम मौके पर पहुंची और प्रार्थी से गुम मवेशी 11 नग की पहचान कराया। जिसके बाद आगे की कार्यवाही कराकर पंचानामा तैयार कर 3 आरोपियों से बयान लिया गया।

यह भी पढ़े: Fathers day special 2023: कैंसर से हुआ था पिता का निधन, बिटिया ने नीट में हासिल की बड़ी सफलता, अब करेगी पापा का सपना पूरा

अन्य मवेशी की तलाश जारी

आरोपियों ने बताया की 11 जून को अन्य आरोपियों के साथ गांव के बाहर तालाब के पास चारा चर रहे कुल 20 मवेशी भैसी, छोटे पडवा-पडिया, बड़े बगार पड़िया को बेच कर रकम कमाने के लिए चोरी कर ग्राम कसामुण्डा ले गये। जहां अन्य आरोपी अपने साथिया के साथ मवेशी के सौदा अन्य आरोपी के पास 80.000 हजार रुपए में बेच कर पैसा लेकर वापस चले जाना और अन्य (cg crime news) आरोपी अपने साथ 9 मवेशी बेचने ले जाना। शेष 11 मवेशी की यह उपरोक्त तीनों आरोपीगण को अन्य आरोपियों द्वारा ढाबुगांव बाजार में बेचने ले जाने की बात कहीं।

गुम मवेशी जांच पर चोरी का अपराध घटित पाये जाने से देहाती नालसी का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। थाना आने पर असल अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर आरोपियों को जेल भेजा गया। वहीं अन्य आरोपियों व माल मुलजिम का पता-तलाश जारी है।

यह भी पढ़े: Weather News : मौसम विभाग की चेतावनी, इन तीन संभागों में आसमान से बरसेगी आग, 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Story Loader