कोपरा. छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिला के ग्राम पंचायत कोपरा में अटल व्यावसायिक परिसर के दुकानदार किराया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। किराया वसूली के लिए पंचायत लगातार नोटिस जारी कर रहा है। इसके बाद भी किराया नहीं पटाने से दुखी पंचायत प्रतिनिधियों ने उक्त दुकानों में ताला जडऩे तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित थाना में आवेदन किया था। साथ ही पंचायत ने तालाबंदी करने दुकानदारों को 27 फ रवरी को नोटिस जारी किया था।
फिर भी गुरुवार तक किराया राशि पंचायत में जमा नहीं करने पर शुक्रवार को दोपहर12 बजे तक तहसीलदार का इंतजार करते रहे। वहीं, सरपंच द्वारा तहसीलदार से दूरभाष से संपर्क करने पर एक मीटिंग में होने का हवाला देकर उपस्थित होने में असमर्थता जताया गया। जिस पर पंचायत प्रतिनिधि खुद व्यावसायिक परिसर में ताला जडऩे पहुंच गए। ताला जडऩे पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने जब दुकानदारों से बात की तो परिसर की जर्जर अवस्था के कारण दो-चार बात हो गई। काफी देर तक दोनों पक्ष की बातचीत के बाद सभी दुकानदारों को शनिवार को आयोजित पंचायत बैठक में बात करने कहा गया। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि उलटे पांव वापस लौट गए। इस संबंध में जनपद सीईओ अजय पटेल से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
पंचायत सचिव बोले-
दुकानदारों से बातचीत के बाद नोटिस देकर जिनके नाम पर दुकान आबंटित है, उन्हें शनिवार को होने वाली बैठक में बुलाया गया है। जहां सभी पंचों की सहमति से उन सभी दुकानदारों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
किसन साहू, सचिव ग्राम पंचायत कोपरा