18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरियाबंद

बस स्टैंड में रंगदारी करने वाले 9 बस एजेंटों व हॉकरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस स्टैंड में रंगदारी करने वाले 9 एजेंटों व हॉकरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google source verification

रायपुर. विगत कुछ दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी किभाठागांव स्थित अंतर्राज्जीय बस टर्मिनल में बस एजेंटों व हॉकरों द्वारा कई स्थानों में अवैध रूप से टेबल कुर्सी लगाकर अवैध रूप से यात्रियों का टिकट काटकर वसूली किया जा रहा है एवं कई एजेंटो व हॉकरों द्वारा यात्रियों को हमसे टिकट क्यों नहीं लेते हो कहकर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही कई यात्रियों के साथ गाली गलौच भी की जाती है। शिकायत को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए एएसपी डीसी पटेल,सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश चौधरी एवं थाना प्रभारी अमित बेरिया को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा बस स्टैण्ड में ऐसे 9 बस एजेंटों व हॉकरों को चिन्हांकित कर पकड़कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की ।