
साहू समाज की मासिक बैठक हुई, कहा - कोई भी व्यक्ति राजनीतिक रंग देने का प्रयास करेगा
नरहरपुर. 14 अगस्त मंगलवार को साहू सदन कांकेर में जिला साहू समाज का मासिक बैठक जिला अध्यक्ष गौरीशंकर साहू के अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जहां इस बैठक में समाजिक गतिविधियों के परिचर्चा के बाद समस्त समाजिक बंधुओं के उपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष हलधर साहू के प्रति पूरजोर विरोध करते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें कहा गया कि 12 अगस्त को प्रकाशिक समाचार पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष हलधर साहू द्वारा कहा गया कि पहले समाज को एक किया गया फिर रघुनंदन साहू को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया।
वहीं जिला साहू समाज द्वारा उक्त वाक्य का पूरजोर विरोध करते एवं निन्दा प्रस्ताव लाते हुए कहा कि साहू समाज में कोई भी व्यक्ति राजनीतिक रंग देने का प्रयास करेगा उसको समाज कभी माफ नहीं करेगा वर्तमान में जिला साहू समाज अध्यक्ष गौरीशंकर साहू है जिनके नेतृत्व में जिला साहू समाज के समस्त पदाधिकारियों के अथक प्रयास से समाज को एकजुट करने का प्रयास किया व अलग-अलग इकाई में समाज जो बंटे हुए थे ।
उक्त आवेदन को आधार मानकर रानीमाई मंदिर प्रागंण में साहू समाज का बैठक आहूत करते हुए ग्राम चारामा, डोकला, आंवरी, हाराडुला व अन्य गांवों के सभी समाज प्रमुख स्वजातीय बंधुओं के उपस्थिति में समाज की एकता को बनाए रखते हुए जिलाध्यक्ष गौरीशंकर साहू के नेतृत्व में चलने हेतु प्रतिबद्व हुए तथा ऐसा युवा नेतृत्व जिला साहू अध्यक्ष गौरीशंकर साहू के नेतृत्व में समाज को मजबूत किया गया, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष हलधर साहू का समाज के प्रति कोई सरोकार नहीं व अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु समाज को राजनीति रंग देने का जो प्रसाय किया जो निंदनीय है।
वहीं रघुनंदन साहू भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे है व भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान में पिछडा वर्ग का संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। जिसके चलते वह अपने व्यक्तिगत विचारधारा के चलते प्रभावित हुए व भाजपा में प्रवेश किया। इस बैठक में संरक्षक केआर गजबल्ला, ओपी साहू, परमानंद साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
Published on:
17 Aug 2018 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
