फिंगेश्वर/कोपरा. नगर सहित अंचल के सभी शक्ति स्थलों में बुधवार को चैत्र नवरात्र के महाष्टमी पर मंत्रोपचार के साथ हवन पूजन किया गया।
महाष्टमी हवन पूजन की तैयारी में माता के भक्त सुबह से लगे हुए थे। विभिन्न स्थानों पर दोपहर को अलग-अलग समय में हवन पूजन शुरू हुआ। नगर के आराध्य शीतला मंदिर में दोपहर को हवन पूजन शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान माता के भक्तों द्वारा हवनकुंड में आहुति डालने बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शक्ति स्वरूप मां जगत जननी को छप्पन भोग व खीर का भोग लगाया गया। सभी घरों व शक्ति स्थलों में विराजित ज्योत जंवारा का गुरुवार को रामनवमी पर विसर्जन किया जाएगा।