
नवरात्रि के चलते डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 10 एक्सप्रेस का अस्थाई स्टॉपेज
भाटापारा. नवरात्रि पर्व पर 10 से 18 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। रेल मंत्रालय की आरे से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
हर वर्ष नवरात्रि पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचते है। भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों को यह सुविधा दी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 12129 पूणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, 12812 हटिया-कुर्ला हटिया एक्सप्रेस, 12811 कुर्ला-हटिया हटिया एक्सप्रेस, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, 12905 पोरबंदर-हावडा एक्सप्रेस, 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल और 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 10 से 18 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ स्टेशन मे रूकेगी।
भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों को 10 से 18 अक्टूबर तक विस्तार भी किया गया है। 58208 भवानीपट्नम-रायपुर पैसेंंजर, 58204 रायपुर-गेरवारोड पैसेंंजर, 58818 तिरोडी-तुमसर पैसेंजर, 58817 तुमसर-तिरोडी पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक विस्तारित किया गया है। भवानीपट्नम-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर भी डोंगरगढ़ तक चलेगी। ये दोनों ट्रेनें रायपुर, सरोना, कुम्हारी, देवबलौदा, चरौदा, भिलाई, भिलाई पावर हाउस, भिलाई नगर, दुर्ग, रसमडा, मुरहीपार, परमालकसा, राजनांदगांव, बाकल, मुसरा, जटकन्हार होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
68741 दुर्ग-गोदिया पैसेंजर, 68442 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित किया गया है। डोंगरगढ़ मेले को देखते हुए ये सुविधाएं रेलवे द्वारा प्रदान की गई है। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त पुछताछ केन्द्र व युटीएस खिडक़ी, अतिरिक्त मुत्रालय और शौचालय के आलावा उद्घोषण प्रणाली द्वारा निरंतर गाडिय़ों कि जानकारी यात्रियों को उपलब्ध होते रहेगी।
Published on:
06 Oct 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
