18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2023 : भूतेश्वरनाथ मंदिर में लेजर लाइट व डीजे साउंड के साथ मनाया गया सावन सोमवार , झूम उठे भोले के भक्त

Buteshwat Nath mandir Laser Show : सावन के पवित्र माह में गरियाबंद के विश्व प्रसिद्ध श्री भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sawan 2023 :  भूतेश्वरनाथ मंदिर में  लेजर लाइट व डीजे साउंड के साथ मनाया गया सावन सोमवार , झूम उठे भोले के भक्त

Sawan 2023 : भूतेश्वरनाथ मंदिर में लेजर लाइट व डीजे साउंड के साथ मनाया गया सावन सोमवार , झूम उठे भोले के भक्त

गरियाबंद. सावन के पवित्र माह में गरियाबंद के विश्व प्रसिद्ध श्री भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कांवरिए जल लेकर बोलबम के नारे लगाते हुए शिवलिंग में जल चढ़ाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में 20 अगस्त रविवार को श्री भूतेश्वर युवा भंडारा समिति के द्वारा भव्य लेजर लाइट व डीजे साउंड शो का आयोजन किया गया। लेजर लाइट के रंग बिरंगी रोशनी से भूतेश्वरनाथ पर कई कलाकृतियां बनाई गई।

रंग बिरंगी किरणों ने शिव महिमा की छटा बिखेरी। साथ ही शानदार आतिशबाजी भी की गई। लेजर लाइट शो व डीजे साउंड शो देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचें।

भक्तिमय डीजे साउंड शो में शिवभक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमे। लेजर लाइट शो देर रात्रि तक मंदिर प्रागंण में चलता रहा। जिससे दूर- दूर से शिवजी को जल चढ़ाने के लिए पैदल आने वाले श्रद्धालुगण अपनी थकान को भूलकर भक्तिमय माहौल में डूबे रहे।

उन्हें यहां आकर दिव्य अनुभूति हुई। समिति द्वारा श्रद्धालुओं कीसेवा और भक्तिमय मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया। मंदिर परिसर में आए भक्तजनों को समिति की ओर से आयोजित भोग भंडारा में प्रसाद व भोजन का भी वितरण किया गया। व्यवस्थित व समुचित व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने समिति के सदस्यों व आयोजकों का आभार भी जताया।

लेजर शो में शिव महिमा पर आधारित विभिन्न कलाकृतियों को देखकर दर्शकगण दंतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए। लेजर शो में शिव महिमा के अलावा देवी दर्शन, देशभक्ति, श्रीराम भक्ति, श्री हनुमान के आदर्शो व गुणगानों को प्रदर्शित किया गया। इस भव्य व आकर्षक आयोजन को श्री भूतेश्वर युवा भंडारा समिति के सदस्यों ने सफल बनाने में सहयोग किया।