13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर कभी भी इस तरह न रखें झाड़ू, बना सकता है आपको कंगाल

घर पर इस्तेमाल होने वाला झाड़ू कैसा होना चाहिए और किस तरह के झाड़ू के इस्तेमाल से हमारे जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही घर पर किस समय झाड़ू लगाया जाना चाहिए और गलत समय पर झाड़ू लगाने से क्या होता है।

2 min read
Google source verification
घर पर कभी भी इस तरह न रखें झाड़ू, बना सकता है आपको कंगाल

घर पर कभी भी इस तरह न रखें झाड़ू, बना सकता है आपको कंगाल

हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए वास्तु शास्त्र खास महत्व रखता है। वास्तु शास्त्र में घर की प्रत्येक वस्तु का घरवालों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया है। इसलिए घर पर इस्तेमाल में लाई जानी वाली हर एक वस्तु का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए। आज हम आपको घर, दफ्तर और अन्य कई जगह पर सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले झाड़ू के बारे में बताएंगे। जी हां, वास्तु शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है कि घर पर इस्तेमाल होने वाला झाड़ू कैसा होना चाहिए और किस तरह के झाड़ू के इस्तेमाल से हमारे जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही घर पर किस समय झाड़ू लगाया जाना चाहिए और गलत समय पर झाड़ू लगाने से क्या होता है।

झाडू को हमेशा छुपा के रखें ये बात हमेशा ध्यान रखें के घर में झाडू कभी उल्टा ना रखें, व झाडू को हमेशा छुपा कर रखें कहा जाता है की इससे घर में कलह बढ़ती है अर्थात आपके घर सुथ-शांति नहीं रहती है। हमेशा झाडू का आदर करना चाहिए। अगर हम झाडू का आदर करते हैं तो यह महालक्ष्मी की प्रसन्नता का संकेत होता है।

पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद में झाडू लगाना अशुभ माना जाता है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि अंधेरा होने के बाद कभी भी झाडू नहीं लगाना चाहिए इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जातीं है।

मान्यताओं के अनुसार झाड़ू को कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए, बल्कि यह घर में ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए जहां किसी की भी नजर उसपर ना पड़े। खासकर बाहर से आने वाले लोगों या अतिथियों की नजर में वह बिल्कुल ना आए।

एक अन्य मान्यता बच्चों को लेकर भी है, अक्सर घरों में देखा जाता है कि छोटे बच्चे अचानक अपने खिलौने छोड़ 'झाड़ू' उठाकर उससे खेलने लगते हैं या घर में खेल-खेल में झाड़ू उठाकर उससे सफाई करने लगते हैं। अगर कोई भी बच्चा ऐसा करता है, तो शास्त्रों के अनुसार घर में किसी आगंतुक या अतिथि के आने का संकेत होता है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि आनेवाला अतिथि या तो आपके लिए आर्थिक दृष्टि से किसी प्रकार से लाभप्रद सिद्ध होगा या किसी अन्य प्रकार से आपको धन लाभ होगा। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होना दर्शाता है।

ये बात हमेशा ध्यान रखें के घर में झाडू कभी उल्टा ना रखें, व झाडू को हमेशा छुपा कर रखें कहा जाता है की इससे घर में कलह बढ़ती है अर्थात आपके घर सुथ-शांति नहीं रहती है। हमेशा झाडू का आदर करना चाहिए। अगर हम झाडू का आदर करते हैं तो यह महालक्ष्मी की प्रसन्नता का संकेत होता है।