scriptGariaband Crime: लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार | Vicious gang involved in robbery busted, 9 accused arrested | Patrika News
गरियाबंद

Gariaband Crime: लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime: थाना गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत विगत लगभग 10 दिनों में अलग-अलग स्थानों में कुछ लोगों के द्वारा लूट के घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सामान जेवर, मोबाइल और नगद रुपए जब्त किए हैं।

गरियाबंदFeb 14, 2024 / 10:57 am

Shrishti Singh

Gariaband Crime: लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

Gariaband Crime: लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। थाना गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत विगत लगभग 10 दिनों में अलग-अलग स्थानों में कुछ लोगों के द्वारा लूट के घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सामान जेवर, मोबाइल और नगद रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 392, 394, 457, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

Raipur News: छत्तीसगढ़ में बेखौफ गौ तस्कर, गौ वंश से भरी पिकअप वाहन पकड़े गए, देखिए VIDEO

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो मार्च 2024 की मध्यरात्रि दो अज्ञात आरोपियों द्वारा जय लक्ष्मी पेट्रोल पंप गरियाबंद में पेट्रोल पंप ऑपरेटर को पेट्रोल डालना है कहकर उठाया और उसी समय एक व्यक्ति पैसा दे दो नहीं तो पिस्टल से मार दूंगा कहकर धमकाते हुए ऑपरेटर से 5 हजार रुपए और एक मोबाइल को लूट कर फरार हो गए।
इसी प्रकार ग्राम आमझर निवासी नीलकण्ठ सिन्हा जो गरियाबंद बैंक आया था। दोपहर में केशोडार रोड थान मण्डी के आगे तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नीतकण्ठ को जंगल अंदर से जाकर सिर में बंदूक जैसे हथियार टिका कर जान से मान की धमकी देते हुए उससे नगद 9000 रुपए और एक नग मोबाइल फोन को लूटकर चलते बने। लूट के आरोपियों का हौसला और बुलंद हुआ और 8 फरवरी की मध्यरात्रि ग्राम केशोडार निवासी भोजराम गढ़िया के घर तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा दरवाजा खटखटा कर बोला की हमारे गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है और हमारे साथी की तबीयत खराब है।
जिसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं, प्यास से तड़प रहे हैं। बोलने पर उसने दरवाजा खोला तो तीन लोग दरवाजा को धक्का देकर अंदर घुस गए। एक आदमी प्रार्थी के पकड़कर चाकू एवं दूसरा सिर पर देशी कट्टा टिकाया और चुप रहना नही तो मार दूंगा कर धमकी देते हुए 3 नग मोबाइल, एक जोड़ी सोने की ईयर रिंग बाला झुमका, 3 नग सोने का फुल्ली, 6 नग चांदी की बिछिया, 2 नग चांदी का पायल व नगदी 2500 रुपए को लूटकर भाग निकले। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 392, 394, 457, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा इन्वेस्टिगेशन हेतु राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की चार टीम गठित की गई। चारों टीमों के द्वारा अलग-अलग संदेहिओं से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान संदेही आरोपी साजिद खान (24) पिता सैफुल्ला खान, निवासी वार्ड नम्बर 4 नया तालाब गरियाबंद, असद खान (27) पिता अब्दुल खान निवासी दर्रापारा गरियाबंद, राजेश साहनी (20) पिता रमेश साहनी निवासी वार्ड नम्बर 2 संतोषी मंदिर गरियाबंद, नागेश्वर उर्फ नानू सिन्हा (22) पिता बसंत सिन्हा निवासी वार्ड नं-15 शितला मंदिर गरियाबंद, कन्हैया प्रधान (28) पिता समारू साकिन वार्ड नं-8 डाकबंगला गरियाबंद, विकाश कश्यप (20) पिता गोविन्द निवासी वार्ड नं-8 डाकबंगला गरियाबंद, अजय पाल (22) पिता लखन निवासी श्रीराम नगर खम्हारडिही रायपुर, सन्नी अग्रवाल (25) पिता शिव निवासी वार्ड नं-4 नया तालाब गरियाबंद और अभिनव देवागंन (25) पिता नारायण निवासी शारदा चौक गरियाबंद से कड़ाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग लूट की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- भ्रष्टाचार की मछली से लेकर बड़े मगरमच्छों तक को हम टेक्नोलॉजी से पकड़ेंगे…

आरोपियों ने बताया की लूट के दौरान वे लोगों को डराने के लिए एयर गन, चाकू का इस्तमाल करते थे। इस काम के लिए स्वीष्ट डीजायर कार, चार मोटर साइकिल का उपयोग कर पीड़ित से झुमका, बिछिया, मोबाइल, नगदी पैसा को लूट ले गये थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एयर गन, चाकू, स्वीप्ट डिजायर कार, चार मोटर साइकिल जब्त कर लिया है। वहीं उनके द्वारा लूटी गई सामग्री एक जोडी सोने की ईयर रिंग वाला झुमका, 3 नग सोने का फुल्ली, 6 नग चांदी की बिछिया, 2 नग चांदी की पायल बरामद किया गया। आरोपियों के गिरफ्तार करने में थाना गरियाबंद पुलिस स्टाफ, स्पेशन टीम गरियाबंद का सहयोग रहा।

Hindi News/ Gariaband / Gariaband Crime: लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो