
पलारी. प्रेमी जोड़े का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर अज्ञात व्यक्ति ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी लागातार पैसे की मांग कर रहा था। घबराए प्रेमी जोड़े अपनी इज्जत बचाने के लिए अज्ञात व्यक्ति को 60 हजार रुपए दे दिए। लेकिन इसके बाद भी एक माह बाद आरोपी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसकी शिकायत पुलिस में प्रार्थीया ने दर्ज कराई।
और फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ये वीडियो
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थीया के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 9669189894 से 5 नवम्बर 2017 को फोन आया। प्रेमी के साथ वीडियो होने की बात कहते हुए उन्हें वायरल धमकी देने लगा। लोक लाज के डर से युवती ने अज्ञात व्यक्ति को वीडियो चिप के एवज में 60 हजार रुपए दिए गए। लेकिन एक माह बाद ही 7 दिसम्बर 2017 को आरोपी ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिए।
जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने 7 दिसम्बर को ही पलारी थाने में ही दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 348 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। मामला साइबर क्राइम का होने से एसपी आरएन दास, एडिशनल एसपी विमल बैस, एसडीओपी राजेश जोशी के निर्देश पर निरीक्षक केके कुशवाहा, उपनिरीक्षक एचआर रात्रे, के लगातार विवेचना कर आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुए। आरोपी ग्राम बिनौरी निवासी सहित कुमार साहू पिता भगवानी उम्र 19 साल को 19 मार्च सोमवार को गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पैसे खर्च करने की बात कही। इसमें 20 हजार रुपए अपने बाइक बनाने और 25 हजार को घुमने में खर्चने की बात सामने आई। 15 को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि प्रेमी जोड़े के वीडियो वायलर करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम के अपराध में जेल भेज दिया।
Published on:
20 Mar 2018 05:49 pm

बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
