
बहन का भागकर शादी करना भाई को नहीं हुआ बर्दाश्त, गुस्से में आकर जीजा का कर दिया ये हाल
कसडोल. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक बहन ने अपनी मनमर्जी के चलते अपने ही प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली थी। इस बात से युवती का भाई नाखुश था और आए दिन झगड़ा करता था। 2 साल बाद विवाद इतना बढ़ गया की उसने अपने ही जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जांनकारी के अनुसार ग्राम कटगी के महामाया चौक में संकल्प दास मानिकपुरी पिता स्व. रेशम दास लगभग शाम 7:30 बजे अपने मामा व दोस्त के साथ बैठा था, कि आरोपी लाला उर्फ चमन दास पिता टिकेश्वर दास उम्र 20 वर्ष आया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के बाद आरोपी अपने घर चला गया। चूंकि दोनों का घर पास ही है। जब संकल्प दास घर जाने को निकला आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे संकल्प दास गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उनके परिजनों ने कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां उसे प्रथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफर किया गया है।
कसडोल थाने के टीआई एसएस मौर्य ने बताया कि कटगी गांव में चाकूबाजी की घटना हुई है। लगभग 2 वर्ष पूर्व आरोपी की बहन को संकल्प दास ने भगा कर विवाह कर लिया । जिस कारण दोनों परिवारों में पहले भी दो तीन बार झगड़ा हो चुका है। जिसकी शिकायत कसडोल थाने में कर चुके हैं।
आज आरोपी ने मौका पा कर हमला कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एएस चौहान ने बताया कि चाकू जैसे किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिससे घायल की अंतडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Updated on:
12 Aug 2018 04:51 pm
Published on:
12 Aug 2018 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
