5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

95 फीसदी लाभुकों को मिले पैसे, खाते में गए अप्रेल के 846 रुपए

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों के साथ जिले में गैस सिलिंडर आपूर्ति व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना...

less than 1 minute read
Google source verification

गया

image

Nitin Bhal

Apr 21, 2020

95 फीसदी लाभुकों को मिले पैसे, खाते में गए अप्रेल के 846 रुपए

95 फीसदी लाभुकों को मिले पैसे, खाते में गए अप्रेल के 846 रुपए

गया. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों के साथ जिले में गैस सिलिंडर आपूर्ति व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अप्रैल, मई व जून में मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की योजना की समीक्षा की। बैठक में भारत पेट्रोलियम से गैस सिलेंडर योजना की जिला नोडल पदाधिकारी ज्योति सिंह के साथ इंडियन ऑयल के पंकज कुमार सिंह व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उज्जवल प्रकाश शामिल हुए। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत के समय जिले में मात्र 36 प्रतिशत लोगों के पास गैस के कनेक्शन थे, लेकिन वर्तमान में 90 प्रतिशत घरों में गैस के कनेक्शन हो गए हैं। पूरे भारत में आठ करोड़, बिहार में 80 लाख व गया जिले में 3,19,000 घरों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं। ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में गया जिला कनेक्शन देने में अव्वल रहा, जिसके लिए डीएम अभिषेक सिंह को केंद्र सरकार से पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। लॉकडाउन की अवधि में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत उज्ज्वला योजना के सभी लाभुकों को अप्रैल, मई व जून का तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है। अपे्रल में 14 किलो गैस सिलेंडर के लिए 842 रुपए लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। 95 प्रतिशत लाभुकों के खातों में राशि चली गयी है, केवल पांच प्रतिशत लोग जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे, उनके खातों में राशि नहीं जा सकी है।