
प्रेमी ने दिया धोखा तो प्रेमिका ने उठाया यह कदम...
गया. बिहार के गया जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ तीन साल तक यौनशोषण करने और अब शादी से मुकरने के बाद प्रेमिका ने युवक के खिलाफ शेरघाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिलिम गांव का है। शिकायत में पीडि़ता ने कहा है कि युवक ने पहले शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और तीन साल से उसका यौनशोषण करता रहा। जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, तो वह शादी से मुकर गया। इसके बाद युवती युवक के घर पहुंच गई और आरोपित सुदेश कुमार की हरकतों के बारे में उसके परिवारवालों से बताया। प्रेम-प्रसंग की बात जब परिजनों को पता चला तो युवक पर आग बबुला हो गए। युवती की बातों को सुनकर परिवारवालों ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर के सामने बैठ गयी और धरना देना शुरू कर दिया। प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ही शादी करने की बात कर रही है। इधर, पीडि़ता के परिजन का कहना है कि आरोपित युवक ने झांसा देकर उसकी बेटी के साथ गलत किया है। आरोपित युवक को युवती के साथ शादी करनी होगी। वहीं आरोपित युवक अब शादी करने से मना कर रहा है। इस मामले को लेकर प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि युवती के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दोनों पक्ष के लोगों को थाने में बुलाया गया है।
Published on:
19 Mar 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
गया
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
