26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षण समाप्त होना चाहिएः जीतन राम मांझी

देश में आरक्षण को समाप्त होना चाहिए। अगर यह समाप्त नहीं होता है, तो इसकी रूपरेखा में बदलाव आना चाहिए...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Apr 26, 2016

jitan ram manjhi

jitan ram manjhi

गया। देश में आरक्षण को समाप्त होना चाहिए। अगर यह समाप्त नहीं होता है, तो इसकी रूपरेखा में बदलाव आना चाहिए। चाहे किसी भी जाति या धर्म का हो, हर गरीब और जरूरतमंद को आरक्षण मिलना चाहिए।

ये बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बाबू वीर कुंवर सिंह के 189वें विजयोत्सव समारोह में कहीं। शहर के पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मांझी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह एक समाज नहीं सभी धर्म व जाति के लोगों के थे। वे हमेशा सभी को साथ लेकर चले। उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को आजादी मिली।

उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की सोच आज पूरी नहीं हो पा रही है। बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के बैनर तले आयेाजित विजयोत्सव के संयोजक अरविंद कुमार सिंह ने वीर कुंवर सिंह हमेशा सभी की भलाई के बारे में सोचा। क्षत्रिय को दूध की तरह होना चाहिए।

समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने पर ही रणबांकुरे के सपने को पूरा किया जा सकताहै। विजयोत्सव के दौरान ही बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने ग्यारह पौधे लगाए।

ये भी पढ़ें

image