चार दिनों के बाद अक्षय तृतीया के पावन मौके पर विष्णुपद मंदिर का दरवाजा चांदी का हो जाएगा। गयाधाम के सबसे महत्वर्पूा मंदिर के सौन्दर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है। अक्षय तृतीया की दोपहर पूजन के बाद देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्री चांदी के मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर भगवान विष्णुचरण का दर्शन-पवूजन करेंगे। दरवाजे लगाने की प्रक्रिया आठ माह से चल रही है। गयाधाम में किसी भी मंदिर का चांदी का यह पहला दरवाजा होगा।