10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई का झांसा देकर असम की बेटियों को एनसीआर में बना दिया नौकरानी, दुष्कर्म का भी झेलना पड़ा दंश

असम की 10 बच्चियों को NCR में बना दिया नौकरानी

2 min read
Google source verification
symbolic photo

पढ़ाई का झांसा देकर असम की बेटियों को एनसीआर में बना दिया नौकरानी, दुष्कर्म का भी झेलना पड़ा दंश

गाजियाबाद. शेल्टर हों में बच्चियों से अनाचार की घटना का मामला अभी ठंडा भी असम से 10 किशोरियों को पढ़ाई के नाम पर लाकर एनसीआर में सभी को घरों में नौकरानी बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस दौरान इन में से एक किशोरी के साथ उसके मकान मालिक ने दुष्कर्म भी किया। यह मामला उस वक्त खुल गया, जब इन में से दो लड़कियां अपने मालिक के घर से किसी तरह भाग निकली। वे वहां से भागकर गाज़ियाबाद के थाना कविनगर के नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आ गई। यहां किशोरी ने पुलिस से बताया कि असम से 10 लड़कियों को पढ़ाई लिखाई करने के बहाने लाया गया था। इस दौरान वह और उसकी दोस्त दोनों चुपके से भाग निकले, लेकिन साथी से बिछड़ने के बाद गाजियाबाद के नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गई। फिलहाल पुलिस ने बच्ची और उसकी साथी को बाल न्यालय में पेश कर दिया है और न्यालय के आदेश पर दोनों बच्चियों को बाल गृह भेज दिया गया है।

यह बी पढ़ें- रक्षाबंधन से ठीक पहले बहन की रक्षा करते हुए एक भाई ने चुकाई ऐसी कीमत, जानकर दंग रह जाएंगे आप

इस पूरे मामले में सीओ आशीष कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में नया रेलवे स्टेशन पर 15 वर्षीय एक लड़की अचानक ही आई और पुलिस को आपबीती बताते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस लड़की के द्वारा बताए गए आधार पर अभी इस गैंग के नए सदस्यों की तलाश में जुटी है, जो कि इन लड़कियों को पढ़ाई-लिखाई के बहाने लाता था। आतिश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस गैंग के शातिर लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस लड़की के द्वारा बताई गई अन्य लड़कियों को भी जल्द ही बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः वसूली के लिए ये पुलिस वाला करता है ऐसा काम, जिसे सुनकर अफसर भी हो गए हैरान

दरअसल, गुवाहाटी की रहने वाली एक महिला और उसके पति करीब एक महीना पहले इन किशोरियों के गांव गई और 14 से 17 साल की 10 लड़कियों को पढ़ाने-लिखाने के नाम पर दिल्ली ले आई और नौकरानी बना दिया। इस दौरान एक लड़की के साथ दिल्ली में एक मकान में भेजा गया। आरोप है कि इस दौरान एक किशोरी के साथ दिल्ली के एक मकान मालिक ने दुष्कर्म भी किया। इससे डरकर दो किशोरियां भाग निकलीं। किशोरी ने बताया कि वह असम के हलवाटीन थाना क्षेत्र की रहने वाली है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग