
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटा एनसीआर का शहर गाजियाबाद भले ही स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल न हो पाया हो, लेकिन योगी सरकार की जनपद के विकास को लेकर पड़ी सीधी नजर की बदौलत अब यहां लोगों के अच्छे दिन आ गए हैं। दरअसल, योगी सरकार गाजियाबाद में ग्राम विकास योजना के तहत दस गांवो को आदर्श बनाने जा रही है। इन गांवों में शहरों की तरह स्वच्छ पेयजल, सफाई और बिजली की बेहतर व्यवस्था मिलेगी।
आदर्श गांव में मिलेगी ये सुविधाएं
ग्राम विकास योजना के तहत 10 गांवों का चयन किया गया है। इनमें 22 घंटे की विद्धुत आपूर्ति की जाएगी। अगर किसी कमीं के चलते एक फी़डर से लाइट बधित होती है, दूसरे से इसे चालू किया जाएगा। इसी तरह खराब पड़े हुए हैंडपंप को सही और रिबोर कराया जाएगा। इसके अलावा हर मोहल्ले में दो हैंडपंप की व्यवस्था की जाएगी।
इन 10 गांवों की बदलेगी तस्वीर
आदर्श गांवों के लिए लोनी ब्लॉक के अगरौला, शकरपुर, औरंगाबाद, रजापुर ब्लॉक से रधुनाथपुर, दीनानाथपुर पूठी, मुरादनगर विकास खंड से ढिंढार, भोजपुर से अतरौली, रोरी और बेगमाबाद को चुना गया है। योगी सरकार ने सपा और बसपा की तरह ही विकास योजना तैयार की है। बस इनके नामों में अब काशीराम और लोहिया की जगह मुख्यमंत्री समग्र योजना नाम दिया गया है। योजना में ऐसे गांव को चुना गया है, जिसकी आबादी पांच हजार से अधिक है। गांवों में पक्की सड़क और आतंरिक जल निकासी की भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
सीडीओ ने दिया यह बयान
मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि दस गांवों का चयन आदर्श गांव के लिए किया गया है। इन्हें अब शहर की तरह सुविधा देने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद अब इन गांवों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। गौरतलब है कि अब तक गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया है, लेकिन योगी सरकार यहां के गांवों की सूरत बदलने में जुट गई है।
Updated on:
03 Apr 2018 06:02 pm
Published on:
03 Apr 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
